शिक्षा क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा बजट
– आज पेश किए गए बजट में शिक्षा को मिला अब तक सर्वाधिक बजट, पर बीते वित्तीय वर्ष के मुकाबले कम बढ़ोत्तरी
– स्वास्थ्य क्षेत्र को बीते वित्तीय वर्ष के मुकाबले तीन हजार करोड़ रूपये अधिक आवंटित किये गए
पेन प्वाइंट। नरेंद्र मोदी सरकार की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने आज वित्तीय वर्ष 23-24 का बजट सदन में पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में बजट पेश करते हुए शिक्षा मंत्रालय को 1,12,898.97 करोड़ रूपये आवंटित किए गए। इसमें उच्च शिक्षा को 44,094.62 करोड़ रूपये और स्कूली शिक्षा के लिए 68,804.85 करोड़ रूपये आवंटित किए। यह शिक्षा के क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा बजट आवंटन है। वहीं, स्वास्थ्य के लिए 89,155 करोड़ रूपये आवंटित किया गया जो बीते वित्तीय वर्ष से करीब तीन हजार करोड़ रूपये अधिक है। वहीं, आगामी वित्त वर्ष में वित्त मंत्री ने देश में 2014 के बाद स्थापित 157 मेडिकल कॉलेज में 157 नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे।
हालांकि, आज पेश बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य के आवंटित बजट में बढ़ोत्तरी तो की गई लेकिन बीते सालां के मुकाबले वृद्धि की दर कम रखी गई है।
वहीं, शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में बजट आवंटन पर विपक्षी नेताओं ने निराशा जताई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा और स्वास्थ्य में बजट को निराशाजनक बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कर कहा कि शिक्षा बजट 2.64 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी करने और स्वास्थ्य बजट को 2.2 फीसदी से घटाकर 1.98 फीसदी करना हानिकारक है। वहीं कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश समेत अन्य विपक्षी नेताओं ने भी शिक्षा और स्वास्थ्य में बजट आवंटन को निराशाजनक बताया है।