हरिद्वार में शुरू हुआ यूथ कांग्रेस उत्तराखंड का दो दिनी युवा क्रांति प्रशिक्षण शिविर
पेन पोइंट, हरिद्वार : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यूथ विंग यूथ कांग्रेस उत्तराखंड की नई कार्यकारणी और नए यूथ कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर के लिए हरिद्वार के गंगा स्वरूप आश्रम में 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है। इसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओ ने पहुँचकर युवा कार्यकर्ताओं के साथ अपने अनुभव साझा किये। लोकतंत्र में जनता की नब्ज और मिजाज को समझने के गुर सिखाए। साथ ही सियासत की बारीकियां समझाई ।
गुरुवार को गंग स्वरूप आश्रम में शुरू हुए यूथ कांग्रेस के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह आज यूथ कांग्रेस के नए पदाधिकारियों को कुछ राजनीतिक विषयों पर पार्टी के रणनीतिक प्रक्रिया के तहत जानकारियां चाहिए थी। उनकी जिज्ञासा को दूर करने और पार्टी की रीति नीति को विस्तार से समझने का प्रयास किया गया। रावत ने बताया कि उन्होंने युवाओ से कहा है कि उन्हें सेवाभावी, रचनात्मक कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनानी है।
वरिष्ठ ने नेता ने पार्टी के इन प्रशिक्षु युवाओ को मंत्र के रूप में अपनी अब तक के सियासी सफर से रूबरू कराया। साथ ही साफतौर पर समझाया कि युवाओं को केवल सार सार लेकर पार्टी और जनसेवा के भाव के साथ जनता के बीच हमेशा बने रहने की जरूरत है।
खासकर देश में होएं वाले आम चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को हर समय नई चुनौतियों के लिए तैयार रहना पड़ता है।
इस शिविर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, उत्तराखंड, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कई सीनियर नेता शामिल रहे।