Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • बृजभूषण सिंह और प्रेम चंद मामले में AAP ने किया प्रदर्शन

बृजभूषण सिंह और प्रेम चंद मामले में AAP ने किया प्रदर्शन

PEN POINT, देहरादून: आज आम आदमी पार्टी ने केन्द्र व राज्य की तानाशाह सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया। दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठी देश का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला खिलाड़ी और ऋषिकेश में हुई कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा की गयी मार पिटाई को लेकर दीनदयाल उपाध्याय पार्क में दिया धरना।

इस मौके पर प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र और राज्य सरकारें पूरी तरह तानाशाही हो चुकी हैं। इनके सांसद, विधायक, मंत्री हिटलर और बेकाबू हो चुके है। जिस तरह से बृजभूषण ने महिला खिलाड़ियों का लंबे समय तक उत्पीड़न कर मानसिक शोषण किया आज पूरा देश उससे शर्मिदा है। देश भर में जहाँ भी बीजेपी कि सरकारें हैं वहां महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।
बिष्ट ने साफतौर पर खा कि अगर देश की धरोहर खिलाड़ी बेटियां ही अपने अधिकार के लिए जंतर-मंतर पर बैठकर उत्पीड़न का विरोध करती है, तो भाजपा की छोटी मानसिकता वाले बृजभूषण गलत तरीके से महिलाओं के प्रति बयान बाजी कर उन्हें और अपमानित कर उनकी आवाज दबाने का प्रयास कर रहे हैं।

खुद को प्रधान सेवक कहे वाले देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरे मामले में मौन धारण किये हुए है। वे हर संवेदनशील मुद्दे पर यूँही मौन धारण कर अपने सांसद मंत्रियों को बचाने का काम करते रहे हैं। बड़े बड़े घटा क्रमो को अंजाम देने वाले बीजेपी के नेताओ को किसी भी मामले में कोई सजा नहीं मिली। जबकि मोदी सरकार विपक्षी नेताओं को बिना किसी सबूत के षड्यंत्र कर जेल भेजने का काम कर रही है। अपने लोगों को बचाने में नरेंद्र मोदी चुप्पी धारण कर सन्यास ले लेते हैं। वरिष्ठ नेता ने कहा कि अब तो हद ये हो गयी है कि उत्तराखंड में धामी सरकार में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अपने मंत्री पद की हनक दिखाते हुए प्रदेश के नौजवाओ के साथ सरेआम मार-पीट करने से भी नहीं कतरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं ने सार्वजनिक जीवन की सभी मर्यादाओं को तारतार कर दिया है।

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में जिस तरह से एक व्यक्ति को जबरन उनके गनर और पीए पीटते हैं और कोई कार्यवाही प्रेमचंद अग्रवाल पर नहीं होती। इससे साफ जाहिर है कि देश और प्रदेश की सरकारे गुंडागर्दी पर उतारू हो चुकी हैं। उन्होंने मांग की है कि प्रेमचंद अग्रवाल को तुरंत सरकार से बर्खास्त कर जेल भेजा जाए ।

इस मौके पर पर आम आदमी पार्टी महिला नेता हेमा भंडारी और कमलेश रमन ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के अंदर महिलाओं के बिगड़ते हुए हालात पर स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी अपनी चुप्पी नहीं तोड़ पा रही हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा लगाते हैं, लेकिन उन्हीं के सांसद विधायक मंत्री महिला और जनता का शोषण करने से कतई नहीं कतराते। इन महिला नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी मोदी और धामी सरकार से यह मांग करती है कि बृजभूषण व प्रेमचंद अग्रवाल जैसे लोगों को मंत्री व सांसद पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। लिहाजा ऐसे लोगों को तुरत बर्खास्त कर उन्हें जेल भेजा जाए। आप कि इन नेताओ ने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो पार्टी जंतर मंतर से लेकर उत्तराखंड तक पूरे देश के अंदर जनमानस के साथ सड़कों पर उतर कर सरकार को उखाड़ने का काम करेगी। इसके लिए आंदोलन उग्र किया जाएगा।

प्रदर्शन को संचालित महिला विंग की प्रदेश महामंत्री सीमा कश्यप ने किया कार्यक्रम में हेमा भंडारी, कमलेश रमन ,सीमा कश्यप, श्याम बाबू पांडे, ओमेंद्र बिष्ट,मोनिका जयसवाल, नीना कांत ,सुशील सैनी ,प्यारा सिंह ,प्रकाश राणा, हरकिशन सिंह, इकबाल राव, भजन सिंह,सोनम,सुमित कुमार आदि उपस्थित रहे ।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required