Search for:

हादसा : ईंट भट्टे की दीवार गिरने से 6 मजदूरों की मौत

PEN POINT, RURKI:  हरिद्वार जिले में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में लहबोली स्तिथ सालवी ईंट भट्टे की दीवार गिरने से लगभग 10 मज़दूर दीवार के नीचे दब गए हैं. सूचना मिलने पर स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू शुरू कर दिया. खुद डीएम मौके पर पहुंचे हैं. दुर्घटना में 5 मज़दूरों की मौके पर ही मौत हो गई है. बाकि घायलों को रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि 1 मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.

'Pen Point

खबर के मुताबिक रुड़की में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। मंगलौर कोतवाली के लहबोली गांव में ईंट भट्टे की दीवार अचानक गिर गई। इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर मलबे के नीचे दब गए। इस दौरान पांच मजदूरों के शव निकाले गए, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. वहीं एक और मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 'Pen Point

जानकारी के अनुसार, सुबह ईंट पकाने के लिए चिमनी में ईंट भरते समय हादसा हुआ। मजदूर काम कर ही रहे थे कि दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता दीवार के पास खड़े मजदूर मलबे में दब गए।

'Pen Point

डीएम धिराज सिंह गब्र्याल ने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वही मंगलौर पुलिस के साथ साथ पुलिस आला अधिकारी भी मौके पर पहुँचे और रेस्क्यू को तेज कराया मौके  पर पहुँचे एस एस पी परमेन्द्र सिंह डोभाल ने कहा कि 6 मजदूरों की मलबे में दब कर मौत हुई है और बाकी घायलों का ईलाज किया जा रहा है बाकी सभी पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए जाँच जारी है.

भट्टे पर हुई 6 लोगों की मौत को लेकर मृतको के परिजनों को राहत देने की कोशिश की गई है जहाँ एक और भट्टा मालिको की तरफ से मृतको के परिजनों को तीन तीन लाख रुपये का मुवावजा देने की बात की गई है वही प्रशासन ने घोषणा की गई है कि मृतको को प्रशासन की तरफ से 2, 2 लाख रुपये दिलवाने की बात कही गई है

फिलहाल सभी मृतको की बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है वहीं घायलों का इलाज अभी निजी अस्पताल में किया जा रहा है मृतको में तीन मजदूर उत्तरप्रदेश मुज़फ्फरनगर जिले के और बाकी के तीन उत्तराखंड हरिद्वार जिले के रहने वाले है.

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required