सिलक्यारा सुरंग की निर्माणदायी एजेंसी पर आया अदाणी समूह का बयान
PEN POINT, DEHRADUN : सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को लेकर बीते दिनों से सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि सुरंग निर्माण में लगी कंपनी अदाणी समूह के मालिक गौतम अदाणी से जुड़ी है। जिसके बाद से विपक्षी दलों के नेता इस बात को लेकर सवाल उठा रहे हैं कि अदाणी समूह के मालिक गौतम अदाणी से सिलक्यारा निर्माण से जुड़ी कंपनी के चलते सरकार सुरंग निर्माण को सुरक्षित रखने के लिए ही मजदूरों को बाहर निकालने के लिए लंबा समय ले रहे हैं। वहीं इन दावों का अदाणी समूह ने खंडन किया है कि यह सुरंग बनाने में उनके समूह का हाथ है। अदाणी समूह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर किए एक पोस्ट में लिखा कि हमारे नोटिस में आया कि कुछ तत्व उत्तराखंड में टनल के दुर्भाग्यपूर्ण धंसाव से हमारे संबंध जोड़ने की गंदी कोशिश कर रहे हैं. हम ऐसी कोशिशों और ऐसा करने वालों की कड़ी निंदा करते हैं।
अदाणी समूह ने एक्स पर बताया है कि हम बहुत ज़ोर देकर साफ़ करते हैं कि अदाणी समूह या इसकी किसी भी सहयोगी संस्था का टनल निर्माण के साथ सीधा या परोक्ष कोई भी संबंध नहीं है। अदाणी समूह ने अपने बयान में यह भी साफ करने की कोशिश की है कि सुरंग निर्माण वाली नवयुग या अन्य किसी कंपनी में उसकी कोई हिस्सेदारी नहीं है। अदाणी समूह ने सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की प्रार्थना की है। हालांकि, समूह ने सुरंग निर्माण की निर्माणदायी एजेंसी में अदाणी समूह को जोड़ने की इस कोशिश की निंदा की है।