Search for:

तुर्की के बाद भारत में भी बड़े भूकम्प का खतरा

PEN POINT, RURKI: तुर्की और सीरिया जैसे देशों में आए बड़े भूकंप के झटकों से दुनिया भर में दहशत का माहौल है। इस भूकंप में हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में भूकंप के लिहाज से उन तमाम देशों पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं , जो भूकंप के लिहाज से डेंजर जोन में आते हैं।

इसी खतरे को लेकर दुनिया भर के भू विज्ञानी सकते में हैं। इसे देखते हुए ही विभिन्न देशों के तमाम भूकम्प रिसर्चर सेंटरों से इस मामले में अलग अलग प्रतक्रिया आ रही हैं। वहीँ उत्तराखंड की रुड़की में स्थित आईआईटी रुड़की के भूकम्प अभियांत्रिकी के वैज्ञानिक मनीष श्रीखंडे ने बताया कि उत्तराखंड को भी रेड जॉन में रखा गया है। यहाँ पर कभी भी बड़ा भूकंप आने की सम्भावना बनी हुई है।

जिससे इनकार नहीं किया जा सकता है, वही हम सबको सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि भूकम्पीय हलचलों के नजरिये से पूरी हिमालय बैल्ट रेड जोन में है। हमे पता है कि पहले भी यहाँ भूकम्प आ चुके हैं और आगे आने वाले समय में भी बड़े भूकम्प आ सकते हैं। यह कहना मुश्किल है कि भूकंप कब और किस समय आएंगे यह तो कोई नहीं बता सकता कि कितना बड़ा भूकंप आ सकता है, अगर हम देखें एक दिन में लाखों भूकंप दुनिया भर में आते हैं। जिन्हें हम महसूस भी नहीं कर सकते हैं। क्योंकि उनकी तीब्रता बहुत कम होती है।

हम लोगों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है जो बिल्डिंगे मानको के अनुरूप नहीं तैयार की जाती है उनमें ज्यादा नुकसान होने की सम्भावना होती हैं इसलिए हमें मानको को ध्यान में रखते हुए बिल्डिंग को तैयार करना चाहिए आपने देखा होगा जब कोई बड़ा भूकम्प आता है तो ऐसी बिल्डिंगों में ज्यादा नुकसान देखा जाता है और जनहानि भी होती हैं। वही उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी बड़ा भूकम्प भारत मे भी आ सकता है जिसकी तैयारी हमे पहले से ही करनी होगी

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required