Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • अग्निवीर भर्ती में बदलाव, ऑनलाइन एग्‍जाम देना होगा

अग्निवीर भर्ती में बदलाव, ऑनलाइन एग्‍जाम देना होगा

PENPOINT : अग्‍नीवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। भारतीय सेना अब पूर्व की भर्ती प्रक्रिया से इतर अब ऑनलाइन कॉमन ऐंट्रेंस ऐग्‍जाम यानी सीईई के जरिए अग्‍नीवीरों की भर्ती करेगी। भर्ती रैलियों में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है। यह ऑनलाइन टेस्‍ट शारीरिक परीक्षा से पहले आयोजित होगा। सूत्रों के मुताबिक इस बदलाव के लिए पूरा खाका तैयार किया जा चुका है। जिसके तहत पहला ऑनलाइन एंट्रेस ऐग्‍जाम इसी साल अप्रैल माह में पूरे देश में 200 जगहों पर कराया जाएगा। जिसकी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं और ऑनलाईन फार्म फरवरी के मध्‍य तक उपलब्‍ध हो जाएंगे।

सीईई के बाद मेरिट के आधार पर मेडिकल और शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। जो पूर्व की भर्ती रैलियों की भांति ही रहेगी। इस प्रक्रिया के बाद चुने गए अग्निवीर अपने कागजात की कार्यवाही पूरी कर संबंधित सेंटर पर रिपोर्ट कर सकेंगे। सेना के सूत्रों के मुताबिक समय के साथ इस तरह का बदलाव बेहतर है, ऑनलाईन ऐग्‍जाम की पहुंच का दायरा काफी बड़ा है। जिससे देश का अधिकांश हिस्‍से से युवा इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं। वहीं इससे भर्ती रैलियों में उमड़ने वाली भीड़ भी नियंत्रित रहेगी। सेना के लिए यह प्रक्रिया आसान साबित होगी।

गौरतलब है कि अ‍ग्‍नीपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले अग्‍नीवीरों का कार्यकाल चार साल का रहेगा। जिनमें से 25 प्रतिशत जवान सेना में परमानेंट कमीशन पाएंगे। साढ़े सत्रह से इक्‍कीस साल के युवा ही इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required