सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर गबन का आरोप
PEN POINT, HARIDWAR: जनपद के रुड़की नारसन ब्लॉक के सकोती गाँव में एक राशन डीलर पर साल 2022 में 1148 कुंतल सरकारी राशन गबन करने का आप लगा है.
बता दें कि गांव के एक वयक्ति ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर मामले में शिकायत कर अवगत कराया. गरीबों के हिस्से की रोटी छीनने के जैसे मामले को डीएम ने गंभीरता से लिया. इसके लिए जिलाधिकारी ने बाकायदा सयुक्त टीम गठित कर जांच शुरू करने के सख्त निर्देश दिए थे. लेकिन बावजूद इसके इस पर बीते लगभग साथ महीने में कोई जांच नही हो पाई.
सिस्टम के सुस्त लापरवाही भरे रवैये से खिन्न आकर शिकायतकर्ता को उच्च न्यायालय की शरण में जाने को मजबूर होना पड़ा. मामले की नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गयी. इस शिकायती याचिका पर उच्च न्यायालय नैनीताल ने छ हफ्तों में जांच पूरी करने के आदेश दिए. हालाकि अब बताया जा रहा है कि जांच लगभग पूरी हो गई है।
वहीं शिकायतकर्ता भरतवीर सिंह ने बताया है कि जांच में फर्जी राशन कार्ड ,फर्जी अंतोदये राशन कार्ड बनाकर वितरण कर, और सरकारी अभिलेखों में फ्लूड लगाकर फेर बदल कर हजारों कुंतल खाद्यान को गबन करने के आरोप लगे हैं साथ ही अधिवक्ता ने बताया कि राशन डीलर ने राशन की दुकान को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विभागीय अधिकारियों से मिलीभगत कर अपने पुत्र के नाम पर नामांतरण भी करा दिया।
उनका कहना है कि विभागीय अधिकारी राशन डीलर से मिले हुए हैं, जिस कारण राशन डीलर पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। इस लिए वो अब दोबारा उच्च न्यायालय नैनीताल में याचिका दायर करेंगे।