Search for:
  • Home/
  • ताजा खबर/
  • बर्फबारी न होने से सेब बागवानों को हो सकता है नुकसान !

बर्फबारी न होने से सेब बागवानों को हो सकता है नुकसान !

PEN POINT, PAURI : प्रदेश भर में इस बार बेहद कम बर्फवारी हुई है। फरवरी में ही मार्च वाली तपिश महसूस की जा रही है। लेकिन बर्फ न पड़ने से पौड़ी जैसे जनपदों में इसका असर अब सेब की बागवानी पर पड़ेगा। इसका अंदेशा उद्यान विभाग को भी हो चुका है। विभाग की माने तो बेहतरीन सेव उत्पादन लायक बर्फ न पड़ने से हाई चिलिंग फलों को नमी न मिलने से इस वैरायटी के सेब की पैदावार आने वाले समय मेंं अपना स्वाद बरकरार नहीं रख पाएगी। इसे में इसका सीधा असर इसके बाजार भाव पर पडेगा। जिसका नुक्सान काश्तकारों को होगा।

'Pen Point

बता दें कि हाई चिलिंग वैरायटी के सेब की बागवानी कर रहे कास्तकारो की दिक्कतें अब बढ़ सकती हैं। दरअसल जिले के थलीसैण समेत अन्य सर्द इलाको में हाई चिलिंग वैरायटी के सेब की बागवानी अधिक की जाती है लेकिन इस साल बर्फ न पड़ने से फलों को वो मौसम नही मिल पाया जिसकी जरूरत थी ऐसे में फलों की पैदावार तो होगी लेकिन फल बेस्वाद हो जायेंगे हालांकि उद्यान विभाग के अधिकारी ने ये भी बताया कि सेब की हाई चिलिंग वैरायटी पर ही इसका असर देखने को मिलेगा लो चिलिंग वैरायटी के सेब बेहतर परिणाम देंगे ।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required