Search for:
  • Home/
  • ताजा खबर/
  • मंगलवार से फिर लगेगी बैंकों में लंबी लाइनें, 2000 का नोट चलन से बाहर

मंगलवार से फिर लगेगी बैंकों में लंबी लाइनें, 2000 का नोट चलन से बाहर

– RBI ने शुक्रवार शाम को घोषणा की, 30 सितंबर तक बैंकों में बदलवा सकेंगे 2 हजार के नोट
PEN POINT, DEHRADUN : मंगलवार यानि 23 मई से फिर से बैंकों की लाइनों में लगने की तैयारियां कर लीजिए। आपके पास रखा 2000 रूपए का नोट भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रचलन से बाहर कर दिया है। अब इसे सितंबर महीने तक बैंक में बदलवाना होगा। नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच सौ और एक हजार के नोटों के चलन को प्रतिबंधित करने के बाद आरबीआई ने दो हजार का नोट बाजार में उतारा था। बीते 2018 में इसकी छपाई बंद कर दी गई तो अब शुक्रवार देर शाम घोषणा करके इस प्रचलन को भी बंद कर दिया गया है।
8 नवंबर 2016 को रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल टीवी पर आकर घोषणा की थी कि तब प्रचलन में रहे 500 और 1000 के नोटों को प्रचलन से बाहर कर दिया। जिनके पास यह नोट थे उन्हें बैंकों में निर्धारित संख्या में जमा करने का मौका दिया गया। लंबे समय तक बैंकों में भारी भीड़ रही। पूरे देश की अर्थव्यवस्था तो बेपटरी हो गई साथ ही कई लोगों को नोट बदलवाने के लिए कई दिनों तक लाइनों में लगना पड़ा। एक अनुमान के मुताबिक लाइनों में लगने और इस दौरान भागदौड़ से करीब 100 से भी अधिक लोगों की मौत हो गई थी। करीब 80 लोगों की मौत एटीएम में लंबी लाइनों में खड़े होने के दौरान हुई।
8 नवंबर 2016 को जब सरकार ने नोटबंदी की घोषणा की तो उसी महीने आरबीआई ने नकदी का संकट दूर करने के लिए दो हजार रूपए के नोट छापने शुरू किए। 2018 तक आरबीआई दो हजार के नोट छापता रहा। इस दौरान बाजार में दो हजार रूपए के 6.73 लाख करोड़ रूपए की कीमत के नोट प्रचलन में थे। 2018 में आरबीआई ने जब दो हजार रूपए के नोट छापने बंद किए तो तब से ही आशंका जताई जा रही थी कि जल्द ही इसका प्रचलन भी बंद हो जाएगा। आरबीआई की माने तो दो हजार नोट का प्रचलन 2018 के बाद बाजार में बेहद कम हो गया। 31 मार्च 2018 तक बाजार में दो हजार रूपए के 6.73 लाख करोड़ रूपए के नोट प्रलचन में थे जो घटकर 3.62 लाख करोड़ रूपए रह गई। यानि बाजार से आधे के करीब दो हजार के नोट प्रचलन से बाहर हो चुके थे। ऐसे में शुक्रवार को आरबीआई ने दो हजार के नोट वापस लेने का फैसला किया है। बैंक ने बताया है कि उसने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत यह बड़ा फैसला लिया है। हालांकि यह नोट फिलहाल वैध रहेंगे। आरबीआई ने यह भी बताया कि यह नोट 30 सितंबर तक बैंकों में वापस लिए जा सकेंगे। इसकी प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी।
हालांकि, बैंक में एक बार में दो हजार के सिर्फ दस नोट ही बदले जा सकेंगे। यानि एक बार में 20 हजार रूपए तक के नोट ही बदलाए जा सकेंगे। ऐसे में जिनके पास बड़ी मात्रा में दो हजार रूपए के नोट हैं उन्हें इन्हें बदलवाने के लिए हर रोज ही बैंकों की लंबी लंबी लाइनों में लगना पड़ सकता है। यानि मंगलवार से फिर से बैंकों में अगर लंबी लंबी लाइनें दिखे तो हैरान मत होईएगा।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required