जानिए क्यों टाल दी ‘बेनाम’ ने अपनी बेटी की शादी
– बीते दिनों सोशल मीडिया पर कार्ड वायरल होने से मिल रही थी धमकियां, बेनाम ने कहा मौजूदा हालात शादी के पक्ष में नहीं
– भाजपा व संघ के जुड़े शीर्ष नेताओं ने भी बेनाम से शादी कार्यक्रम टालने का किया अनुरोध
PEN POINT, DEHRADUN : बीते दिनों से सोशल मीडिया, मीडिया और चौक चौराहों में चर्चा का विषय बनी पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम की बेटी की शादी फिलहाल के लिए टाल दी गई है। यशपाल बेनाम की बेटी मोनिका की शादी अमेठी निवासी उसके सहपाठी रहे मोनिस के साथ तय हुई थी, मुस्लिम परिवार के मोनिस व मोनिका की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिंदुवादी संगठनों से जुड़े लोगों के साथ ही उत्तराखंड की बड़ी आबादी इस शादी के खिलाफ आ गए थे। लोग इसे लव जिहाद को प्रोत्साहित करने वाला कृत्य बता रहे थे तो वहीं विपक्षी दल भी इस शादी के जरिए भाजपा पर निशाना साध रहे थे।
भाजपा नेता, पूर्व विधायक और पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने मुस्लिम युवक के साथ हो रही अपनी बेटी की शादी को फिलहाल टाल दी है। उन्होंने शादी के लिए मौजूदा माहौल ठीक न होने पर शादी टालने का एलान किया। यशपाल बेनाम की बेटी मोनिका और दुल्हा बनने वाले मोनिस साथ में पढ़ाई करते थे और एक दूसरे से प्रेम भी करते थे। जिसके बाद दोनों परिवारों ने आपसी रजामंदी के बाद विवाह तय किया था। लेकिन, इन दिनों ‘द केरला स्टोरी’ के बुखार में तप रहे हिंदुवादी संगठनों को यह बात पसंद नहीं आई। सोशल मीडिया पर इस शादी के खिलाफ सैकड़ों पोस्ट की गई तो कई संगठनों से जुड़े लोगों, हिंदुत्व के स्वघोषित रक्षकों ने भी यशपाल बेनाम को फोन कर इस शादी को रद करने के साथ ही शादी में व्यवधान की धमकी भी दी थी।
वहीं, कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने भी इस प्रस्तावित शादी के आधार पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा एक ओर जहां देश में लव जिहाद के नाम पर प्रेमी युगलों को परेशान कर रही है तो वहीं दूसरी भाजपा के नेता अपनी बेटी की शादी मुस्लिम युवक से करवा रहा है।
बीते चार दिनों से जारी ड्रामे के बाद आखिरकार शनिवार शाम को यशपाल बेनाम ने फिलहाल शादी को टालने का एलान किया। यशपाल बेनाम की माने तो दोनों परिवारों ने मौजूदा माहौल के चलते इस शादी को फिलहाल टालने का फैसला लिया है। एक स्थानीय टीवी चैनल से बातचीत करते हुए यशपाल बेनाम ने कहा कि शादी के कार्ड वायरल होने के बाद राज्य में जो माहौल बना है उसे देखते हुए मेरे परिवार और परिजनों ने यह फैसला लिया है कि मई के आखिर में शादी का जो कार्यक्रम प्रस्तावित था वह रद कर दें।
यशपाल बेनाम ने कहा कि वर पक्ष के लोग भी यहां पहुंचेंगे और पुलिस की पहरेदारी में अगर शादी हो तो फिर यह ठीक नहीं होगा।
वहीं, इस मामले में सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा और संघ के जुड़े लोगों ने भी यशपाल बेनाम से बात कर शादी कार्यक्रम फिलहाल टालने को कहा। यह दावा खुद यशपाल बेनाम ने ही किया है। हालांकि, अब शादी के कार्यक्रम कब होंगे, कहां होंगे और कैसे होंगे इस पर उन्होंने कहा है कि यह दोनों परिवार मिलकर तय करेंगे।
हालांकि, इससे पहले तक यशपाल बेनाम अपने फैसले को लेकर अडिग रहे। वह लगातार कहते रहे कि दो वयस्कों को अपने जीवनसाथी चुनने का हक संविधान देता है और हमें बच्चों के फैसले का सम्मान करना चाहिए। हालांकि, कई लोगों ने उन्हें धमकी दी, विभिन्न संगठनों ने शादी में व्यवधान पैदा करने की भी चेतावनी भी दी लेकिन इसके बाद भी शनिवार सुबह तक वह लगातार कहते रहे कि उनकी बेटी की शादी उसकी पसंद और परिवार की रजामंदी से हो रही हैं। वहीं, विभिन्न संगठनों की ओर से मिल रही धमकी के बाद एसएसपी पौड़ी ने भी विवाह कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का दावा किया था। लेकिन, शनिवार देर शाम यशपाल बेनाम द्वारा शादी टालने के बाद फिलहाल पुलिस की चिंता खत्म हुई लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रोलर अभी भी यशपाल बेनाम को ट्रोल करने में जुटे हुए हैं।