बेरोजगार युवाओं की आवाज बॉबी पंवार ने किया टिहरी लोकसभा सीट से नॉमिनेशन
Pen Point, Dehradun : उत्तराखंड के बेरोजगारों की आवाज बनकर सामने आए बॉबी पंवार 2024 लोकसभा चुनाव में टिहरी सीट से मैदान में उतर गए हैं। आज शुक्रवार को बॉबी ने अपना नामांकन दर्ज किया। बॉबी के समर्थन में देहरादून में युवाओं महिलाओं की भारी भीड़ देहरादून की सडकों पर नजर आई।
बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में जहाँ एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता मैदान में हैं, तो वहीं टिहरी लोकसभा से एक युवा चेहरे ने चुनाव मैदान में ताल ठोक दी है। लम्बे समय से उत्तराखंड में बेरोजगारों की लड़ाई लड़ते जा रहे हैं। युवाओं के ही अपील पर बेरोजगारों की आवाज को बुलंद करने वाले बॉबी पंवार ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया। इसीलिए आज टिहरी लोक सभा सीट से उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता और स्थानीय मुद्दों की लगातार पैरवी करने के चलते इससे दो रोज पहले ही उत्तराखंड की एक सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टी यूकेडी ने उन्हें निर्दलीय के तौर पर अपना समर्थन दिया है।
इस पर बॉबी पंवार का कहना है कि उक्रांद ने हमारे संघर्ष एवं जनहितों के मुद्दो पर जनभावनाओं एवं बेरोजगारों के संघर्ष का सम्मान किया है। मैं उत्तराखंड राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाली उत्तराखंड राज्य की जननी उत्तराखंड क्रांति दल समेत सर्व राज्य पक्ष की शक्तियों से अनुरोध करता हूँ कि टिहरी लोकसभा मे रचे जा रहे इतिहास के प्रत्यक्ष साक्षी व भागीदार बने। पहले लड़े थे राज्य बनाने के लिए, अब लड़ेंगे राज्य बचाने के लिए।
आज नामांकन के दिन बॉबी पंवार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनौतियां बड़ी हैं, लेकिन लोग बदलाव चाहते हैं। उत्तराखंड में आज भ्रष्टाचार अपनी चरम पर है। आज जल, जंगल, जमीन को बचाने का सवाल है। आज भू कानून, मूल निवास, रोजगार के लिए युवा दर-दर भटक रहा है, बेरोजगार युवाओं ने जब लाठियां खाई तब जाकर सरकार नकल विरोधी कानून लाइव। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे बॉबी पंवार ने कहा कि उनकी यह लड़ाई आगे जारी रहेगी।