Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • शहर होगा प्रदूषण मुक्त, 10 साल पुराने ये वाहन सड़कों से होंगे बाहर

शहर होगा प्रदूषण मुक्त, 10 साल पुराने ये वाहन सड़कों से होंगे बाहर

PEN POINT, DEHRADUN : उत्तराखंड के शहरी क्षेत्रो को प्रदुषण मुकत करने को लेकर केंद्र सरकार की एल्क्ट्रिक बेहिकल को प्रमोट करने की मंशा के साथ आगे बढ़ने के लिए अब पुराने डीजल वाहनों को चलन से बाहर करने की तयारी में जुट गए है। इसके अलावा इससे शहरों की परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने की भी कोशिशें जोर पकड़ने लग गयी हैं। इसके लिए परिवहन विभाग शहरों में सर्वजनकीक यातायात की रीढ़ माने जाने वाले ऑटो, विक्रम अब सड़क से बाहर करने की योजना बना चुका है।

परिवहन विभाग ने इसके लिए तैयारी कर दी है। बता दें कि देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की में डीजल से चलने वाले 10 साल पुराने ऑटो, विक्रम 31 मार्च 2023 के बाद सड़कों से बाहर कर दिए जाएंगे। इसपर आरटीओ संभागीय परिवहन अधिकारी शैलेष तिवारी ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य प्रदूषण को कम करना और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देना है। इसके तहत 10 साल से पुराने डीज़ल विक्रम बंद होंगे और बीएस 6 मानक, सीएनजी, इलेक्ट्रिक हाइब्रिड वाले विक्रम शहर में चलेंगे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required