Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • CRIME REPORT : इस गोली काण्ड ने ऊधम सिंह नगर पुलिस की नींद उड़ादी

CRIME REPORT : इस गोली काण्ड ने ऊधम सिंह नगर पुलिस की नींद उड़ादी

PEN POINT, U.S.NAGAR: ऊधम सिंह नगर के आईटीआई क्षेत्र हुए गोली कांड ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी. घटना के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया और कानून व्यवस्था ख़राब ना हो जिसके चलते आईटीआई थाना पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुए 4 आरोपियों को धर दबोचा है। जिसकी जानकारी एसएसपी ने पत्रकारों को दी और कहा इसी हाल में क़ानून व्यवस्था तोड़ने वालो को बख्‍शा नहीं जायेगा। साथ में जिले में फायरिंग करने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।

आपको बता दें कि उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर के आईटीआई थाना क्षेत्र में विगत दो दिन पूर्व शाम खनन के वाहनों को रोकने को लेकर अजीतपुर गांव और घोसी पूरा के खनन कारोबारियों में फायरिंग हुई थी। जहाँ घोसीपुरा के रहने वाले खनन कारोबारियों ने आकर वहां लाठी डंडों से लैस तमंचे से फायरिंग कर दी. जिससे दो खनन माफिया इस फयरिंग में घायल हो गए।

आईटीआई थाना क्षेत्र अजीतपुर निवासी रणजीत सिंह उर्फ राजेंद्र सिंह ने थाने में लिखित शिकायत पत्र दिया जिसमें बताया गया कि खनन वाहनों को रोकने के लिए गांव के लोगों ने अजीतपुर में धरना किया था. इसके बाद घोसीपुरा के रहने वाले लोगों ने आकर मारपीट और तमंचे से फायरिंग कर दी. जिसके बाद बूटा सिंह उर्फ विक्की, बलजीत, गुरबख्ता सिंह को घायल कर दिया. शिकायत पर आईटीआई पुलिस थाने में आईपीसी की गंभीर धराओं में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य फरार नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जा रही है और अज्ञात लोगों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं ।

'Pen Point

वही आईटीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अजीतपुर निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ राजेंद्र सिंह ने थाने में लिखित प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थना पत्र में बताया गया कि खनन वाहनों को रोकने के लिए गांव के लोगों ने गौशाला अजीतपुर में धरना दिया था तभी उत्तर प्रदेश के घोसीपुरा के रहने वाले 11 लोगों व अन्य अज्ञातो ने आकर मारपीट तथा तमंचे से फायरिंग कर बूटा सिंह उर्फ विक्की पुत्र हरनाम सिंह निवासी अजीतपुर, बलजीत पुत्र सच्चा सिंह , गुर बूटा सिंह पुत्र बलकार सिंह को घायल कर दिया था प्रार्थना पत्र के आधार पर आईटीआई थाना पुलिस ने 408/2023 u/s ,147,148,149, 307, 34 , आईपीसी की धारा 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

हालांकि  पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नईम पुत्र मो. उमर , मो. यासीन पुत्र चंदा शाह, शहादत पुत्र सब्बीर, मुस्तकीम पुत्र नबी हसन निवासी ग्राम घोसीपुरा थाना स्वार जनपद रामपुर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required