Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • बिचौलिये को सबक सिखाने के नाम पर कानून की हद लांघी, देखें वीडियो

बिचौलिये को सबक सिखाने के नाम पर कानून की हद लांघी, देखें वीडियो

Pen Point : सोशल मीडिया पर हरिद्वार जिले से जुड़े एक मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग एक आदमी को जूतों की माला पहनाते हुए उसे माफी मांगने को कह रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि युवक अगर गलत था तो उसकी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज क्यों नहीं करवाई गई। दोनों परिवार के लोगों ने नियम कानूनों को दरकिनार कर इस हरकत क्यों अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि इस शख्स में दो परिवारों के बीच शादी के लिए रिश्ता तय कराया था, इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि दोनों परिवार इस शख्स जो (बिचौलिया) की भूमिका निभा रहा था, इससे नाराज हो गए, फिर दोनो परिवारों के लोगो ने सलाह कर बिचौलिए को बुलवाया और जूतों की माला पहनाते हुए पिटाई भी की, पास खड़े युवक ने वीडियो बनाई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बताया जा रहा है कि बिचौलिया युवक भगवानपुर क्षेत्र का रहने वाला है जिसने क्षेत्र के ही एक गाँव के लड़के का रिश्ता भैंसारेडी मुजफ्फरनगर तय कराया था, काफी दिन दोनो परिवारों के बीच रिश्ता चला और दोनो परिवारों के बीच गहरे संबंध बन गए। इस दौरान बिचौलिए युवक से कुछ गलती हो गई, जिससे दोनो परिवार नाराज हो गए और दोनो परिवारों ने मिलकर बिचौलिए को सबक सिखाने की ठान ली। बताया जा रहा है लड़के वाले बिचौलिए को अपने साथ मुजफ्फरनगर लड़की वालों के यहां ले गए जहा ये सारा माजरा घटा। पीड़ित युवक ने भगवानपुर पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पेन पॉइंट इस घटना की निंदा करते हुए इसमें किये गए किसी भी कृत्य का समर्थन नहीं करता है।

वीडियो देखें-

 

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required