डीएम ने दिए त्यौहार को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश
PEN POINT, DEHRADUN : होली को शान्ति, सुरक्षा व सौहार्द के साथ मनाए जाने को लेकर डीएम डॉ0 आशीष चौहान ने सभी उपजिलाधिकारी व पुलिस को जरूरी दिशा-निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि 7 तारीख को होलिका दहन व 8 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा, साथ ही उसी तिथि को शब-ए-बारात का भी संयोग भी है। ऐसे में जिले में किसी तरह से माहौल न बिगड़े इसके लिए पुलिस और प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरते। ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो पाए।
जिलाधिकारी ने जनपद में शान्ति व सुरक्षा बनाये रखने हेतु अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत समस्त उपजिलाधिकारी व पुलिस को सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने जनपद में आने वाले बाहरी शरारती, असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर, होली के दौरान अनावश्यक रूप से चंदा वसूलने, अश्लील नृत्य सहित अन्य समुदाय के लोगों पर जबरन रंग लगाये जाने, मादक पदार्थो की बिक्री, सेवन कर उत्पात करने वाले तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को होली के जुसूल विशेषकर शहरी क्षेत्रों में मार्गो को लेकर कोई विवाद उत्पन्न न हो इसके लिए इन क्षेत्रों के सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।