Search for:

E Formula One : अरब देशों के नक्शे कदम पर भारत

'Pen Pointपेन प्वाइंट। एक मामले में अब भारत ने भी अरब के मुस्लिम बाहुल्य मुल्कों के नक्शे कदम पर चलना शुरू कर दिया है। हैदराबाद में आज से पहली ई फॉर्मूला वन रेस का आयोजन शुरू हो गया है। जिसमें देश दुनिया के फॉर्मूला वन रेसर जुटेंगे लेकिन भारत को विजयी ड्राइवरों के जश्न मनाने पर एतराज है। आमतौर पर फॉमूर्ला वन रेस के विजेता ड्राइवर पोडियम में शैंपेन की बोतल को खोलकर जीत का जश्न मनाता है। शैंपेन में एल्कोहल की मात्रा होने के कारण अरब देशों में खेल प्रतियोगिताओं में जीत के दौरान शैंपेन के साथ जश्न मनाने पर रोक है जबकि इसकी जगह बोतल में अन्य पदार्थ भरा जाता है। लेकिन, भारत इस मामले में अरब मुल्कों से एक कदम आगे निकल आया।
हैदराबाद में हो रही फॉर्मूला वन रेस में विजेताओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह जीत का जश्न शैंपेन के साथ न मनाए। इसके बजाए एक कंटेनर में कागज व प्लास्टिक के रंग बिरंगे टुकड़ों को उड़ाया जाए। देश दुनिया से ई फार्मूला वन रेस के लिए हैदराबाद में जमा हुए खिलाड़ियों और समर्थकों को यह फैसला अटपटा लगने लगा है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required