Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • कांग्रेस अध्यक्ष के पत्र से लोनिवि में ‘भूकंप’, लंबे समय से जमे अभियंताओं को हिलाने की तैयारी शुरू

कांग्रेस अध्यक्ष के पत्र से लोनिवि में ‘भूकंप’, लंबे समय से जमे अभियंताओं को हिलाने की तैयारी शुरू

Pen Point, Dehradun : लोक सभा चुनाव से पहले लोक निर्माण विभाग ने तीन सालों से एक ही जगह पर डटे अभियंताओं अधिकारियों की सूची सभी प्रखंडों से तलब की है। मंगलवार को आनन फानन में देहरादून स्थित प्रमुख अभियंता की ओर से जारी पत्र में ऐसे अभियंताओं की सूची हर हाल में मंगलवार शाम तक मेल और व्हाट्सएप से मांगी गई। हवाला दिया गया कि पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करवाने के लिए लंबे समय से एक ही जगह पर कुंडली मारे अभियंताओं को हिलाया जा रहा है। लेकिन मंगलवार को अचानक लोक सभा चुनाव के पहले अभियंताओं को हिलाने के इस आनन फानन आदेश के पीछे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की ओर से थराली में चार वर्षों से तैनात सहायक अभियंता पर चुनावों को प्रभावित करने के आरोप लगाते हुए उनके तबादले की मांग को लेकर निर्वाचन आयोग को सौंपे गया पत्र है।

'Pen Point

सोमवार को लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता कार्यालय से प्रदेश के सभी अधीक्षण अभियंताओं को पत्र जारी कर ऐसे इंजीनियरों की सूची मांगी है जिन्होंने निर्वाचन के दौरान नोडल अधिकारी या अन्य जिम्मेदारी का निर्वहन किया है और तीन सालों से एक ही जगह पर टिके हैं। माना जा रहा है कि ऐसे इंजीनियरों अधिकारियों का जल्द ही तबादला किया जा सकता है। प्रमुख अभियंता की ओर से जारी इस पत्र में ऐसे इंजीनियर और अधिकारियों की सूची हर हाल में मंगलवार को ही उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए थे जिससे निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने की योजना पर विपक्षी सवाल न उठा सके। माना जा रहा है लोनिवि की ओर से आनन फानन में की गई इस कार्रवाई के पीछे मंगलवार सुबह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की ओर से चमोली के थराली में चार वर्षों से तैनात एक सहायक अभियंता पर निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए जनपद से बाहर तबादले की मांग की थी।

'Pen Point

असल में भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान शिक्षा मंत्री रहे अरविंद पांडे के जनसंपर्क अधिकारी रहे और लोनिवि थराली में तैनात सहायक अभियंता सुरेंद्र पाल सिंह नेगी की कार्यप्रणाली पर प्रदेश कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। भाजपा के करीबी माने जाने वाले सहायक अभियंता सुरेंद्र पाल सिंह नेगी पर थराली विधानसभा क्षेत्र में सरकारी निर्माण कार्यों के जरिए सत्ता पक्ष से जुड़े लोगां को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अब राज्य निर्वाचन आयोग से इनके तबादले की मांग की है। राज्य निर्वाचन आयोग को भेजे पत्र में माहरा ने आरोप लगाया है कि बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोनिवि थराली में 4 वर्षों से तैनात सुरेंद्र पाल सिंह नेगी का कार्यकाल विवादों भरा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पूर्व में पूर्व शिक्षा मंत्री के निजी स्टाफ में रहते हुए उधम सिंह नगर जनपद में विधानसभा व लोक सभा चुनाव के दौरान गड़बड़ी के आरोप लगे थे जिसके चलते विपक्ष ने इनके खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने शिकायत को सही पाते हुए सुरेंद्र पाल सिंह नेगी को निर्वाचन क्षेत्र से हटा दिया था। अपने पत्र में करन माहरा का आरोप है कि लोक सभा चुनाव से पहले सुरेंद्र पाल सिंह नेगी सरकारी विभाग के जरिए मतदाताओं को प्रभावित करने से लेकर सत्तापक्ष से जुड़े लोगों प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लाभ देने का कार्य कर रहा है जिसके चलते सरकारी कर्मी का लोक सभा चुनाव में हस्तक्षेप के चलते क्षेत्र में निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस ने पारदर्शी तरीके से लोक सभा चुनाव के लिए सहायक अभियंता सुरेंद्र पाल सिंह नेगी का तबादला लोक सभा चुनाव से पहले चमोली जनपद से अन्यत्र करने की मांग की है।
माना जा रहा है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की ओर से सुरेंद्र पाल सिंह नेगी के तबादले की मांग को लेकर दिए गए पत्र के बाद ही लोनिवि हरकत में आया और अब ऐसे अधिकारियों इंजीनियरर्स की सूची तलब की जिन्हें एक ही जगह पर तीन साल से अधिक का समय हो गया है। माना जा रहा है लोक सभा चुनाव की आचार संहिता से पहले ही ऐसे इंजीनियरों को बदला जा सकता है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required