अप्रैल से गर्मियों के साथ बिजली बिल भी छुड़ाएगा पसीने
PEN POINT, DEHRADUN : अप्रैल महीने से अब गर्मी के साथ ही बिजली का बिल भी पसीने छुटाएगा। आम जरूरतों की वस्तुओं की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी के साथ अब बिजली का बिल भी घर का बजट गड़बड़ाने लगा है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने राज्य में बिजली के बिलों में 9.64 फीसदी की बढ़ोत्तरी को मंजूरी दे दी है जो एक अप्रैल से लागू हो जाएगी।
राज्य के 24 लाख बिजली उपभोक्ताओं को अब अप्रैल महीने से बिजली का बिल ज्यादा चुकाना होगा। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में 9.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। वहीं, चार लाख बीपीएल उपभोक्ताओं की बिजली दरों में पांच साल के बाद 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। तीनों ऊर्जा निगमों (यूपीसीएल, यूजेवीएनएल और पिटकुल) ने कुल 28.57 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था, जिसके सापेक्ष आयोग ने 9.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। वर्तमान में 31 मार्च तक सरचार्ज लागू है, जिसके चलते यह बढ़ोतरी 1.79 प्रतिशत है। सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने बिजली बिल भेजा जाएगा।
10 दिन में चुकाया बिल तो मिलेगा फायदा
विद्युत नियामक आयोग ने बिजली बिल 10 दिन के भीतर जमा करने वालों को राहत का एलान किया है। वहीं, गूगल पे, ऑनलाइन बिल जमा करने वालों को 1.25 फीसदी छूट की बजाए और 1.50 फीसदी छूट मिलेगी। वहीं, डिजिटल की बजाए अन्य माध्यमों के जरिए बिल मिलने पर 10 दिनों के भीतर बिल जमा करने वालों को 1 फीसदी की छूट मिलेगी।
गाड़िया चार्ज करना अब ज्यादा महंगा
अगर आपने पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते ज्यादा कीमत चुकाकर ई वाहन खरीदे हैं तो अब उसे चार्ज करने के लिए पहले के मुकाबले 13.64 फीसदी ज्यादा रकम चुकानी पड़ेगी। अब तक ईवी चार्जिंग स्टेशन के लिए 5.50 रूपये प्रति यूनिट का मूल्य था लेकिन अब संशोधित दर के हिसाब से गाड़ी चार्ज करने के लिए ईवी चार्जिंग स्टेशन के लिए 6 रूपये 25 पैंसे प्रति यूनिट की दर से बिल भरना होगा।