मंत्रों के साथ कबीर के दोहे और फैज की नज़्म को महसूस करें बंगाणी के इन चित्रों में
Pen Point, Dehradun: जगमोहन बंगाणी एक अलहदा चित्रकार हैं। शब्द चित्रों की अनूठी शैली से उन्होंने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उनके शब्द जब कैनवास पर उतरते हैं, रंगों के साथ घुल मिलकर गहरे अर्थ छोड़ने लगते हैं। देखने वाले को ये शब्द संस्कृत मंत्र, कबीर के दोहे या फिर फैज की नज़्म को भी महसूस कराते हैं। हर कलाकार की तरह जगमोहन संवेदनशील है। लिहाजा समाज की बेहतरी की अपील भी अपने इसी फन के जरिए करते हैं। यहां उनके कुछ चित्रों की बानगी पेश है-