नहीं रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री गांववासी, सोशल मीडिया पर इन नेताओं ने व्यक्त किया शोक
PEN POINT, DEHRADUN : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व काबीना मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी आज शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया . उनका देहरादून के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था . इस खबर के सामने आने पर प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दलों ने शोक व्यक्त किया है. बीजेपी के अलावा मुख्य विपक्षी दल congress के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने गांव वासी के आकस्मिक निधन को राज्य की राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए गहरा शोक प्रकट किया . करन माहरा ने कहा कि स्व मोहन सिंह रावत गांववासी जी ने राज्य आन्दोलन में भी महती भूमिका निभाई थी। सरल हृदय एवं मृदुभाषी स्व गांववासी ने राज्य सरकार में काबीना मंत्री के रूप में अपनी सेवायें देते हुए क्षेत्र के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया जिसके लिए वे सदैव याद किये जायेंगे। उनका असमय आकस्मिक निधन प्रदेश की जनता की अपूर्णीय क्षति है। हम सब कांग्रेसजन उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देवें। इसके अलावा तमाम कांग्रेसजनों ने भी गांववासी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
वहीँ पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गांवासी को यद् करते हुए शोक व्यक्त करते हुए पोस्ट की है. पूर्व सीएम ने लिखा लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री व बड़े भाई साहब आदरणीय मोहन सिंह गांववासी जी आज हमें छोड़ कर चले गए। मन अत्यंत दुखी है, आज उनकी यादें ही हमारे बीच रह गई। बीमारी के दौरान जब भी उनसे मिलना होता था तो वे अपने पुराने हँसने बोलने वाले अंदाज में ही नजर आते थे। उनकी बातें और विचार व्यक्तिगत तौर पर मुझे काफी हौसला देते थे। गांववासी जी का जाना मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति भी है। मां धारी देवी पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। शोक सतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। रावत ने पार्टी के वरिष्ठ नेता गाँव वासी के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
वही पूर्व सीएम और congress के वरिष्ठ नेता झे अभी-अभी राज्य सरकार के पूर्व मंत्री मोहन सिंह गांववासी जी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ, वो लंबे समय से हॉस्पिटल में भर्ती थे, उनका निधन से उत्तराखंड ने रचनात्मक कार्यकर्ताओं की पीढ़ी का एक अग्रणीय योद्धा खो दिया है, वो विचारधारा से ऊपर आमजन गरीब और गांव की बात करने वाले, उसके लिए सोचने व काम करने वाले नेता थे उनका व्यक्तित्व बहुत प्रेरणास्पद था, अपनी बेबाक बातों से वो कभी-कभी अपनों की भी नाराजगी झेलते थे, मगर निर्भीकता उनकी स्वभाव का हिस्सा था। भगवान परम पिता परमेश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। मैं, दिवंगत नेता को अपने और अपने सहयोगियों की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोक संतप्त परिवार तक अपनी संवेदनाएं संप्रेषित करता हूं।
इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने गाँव वासी के निधन पर कहा है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार में पूर्व मंत्री गांववासी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। परमपिता परमेश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिवारजनों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी ने गांववासी को यद् करते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्हें याद करते हुए लिखा कि आदरणीय मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ जी के निधन का दुखद समाचार मिला। गांववासी जी मेरे पिताजी के पुराने साथी थे और इनसे मेरा परिचय 1990 में हुआ था। मेरा मानना है कि गांववासी जी जैसे लोगों के बलिदान व तप से राज्य में भाजपा संगठन आज सशक्त हैं। ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐशांति!
कांग्रेस के ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने संवेदनाएं कुछ इस तरह प्रकट की हैं ” सरल, सहज व सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री मोहन सिंह रावत गांवासी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति”