Search for:

पूर्व छात्र नेता की गोली मारकर की हत्या

PEN POINT, HARIDWAR : हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में देर रात को उस समय दहशत फैल गई जब गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता अमरदीप चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या और किसी ने नहीं बल्कि प्रॉपर्टी डीलिंग में अमरदीप के साझीदार और उसके दो बेटों ने की। बीच-बचाव करने आए अमरदीप के भाई और उसके एक दोस्त को भी आरोपियों ने गोली मारी है। लेकिन दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच 3 में से दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। बवाल की आशंका को देखते हुए कई थानों की फोर्स भी इलाके में तैनात की गई है।

आपको बता दें अमरदीप चौधरी निवासी जगजीतपुर कनखल प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। पिछले कुछ समय से उसने राजकुमार मलिक निवासी निकट ओलिविया स्कूल जगजीतपुर कनखल के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम साझेदारी में किया था, बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। शनिवार देर रात राजकुमार ने मृतक अमरदीप चौधरी को पैसे देने के लिए अपने घर पर बुलाया अमरदीप अपने दोस्त सोनू राठी के साथ उसके घर पहुंचा इस दौरान अमरदीप राजकुमार, उसके लड़के हर्षदीप, मनदीप और दो अज्ञात लोगों के साथ अंदर कमरे में बात करने चला गया। बताया जा रहा की इस दौरान अंदर यह लोग शराब पीने लगे जबकि सोनू बाहर की तरफ कमरे में बैठा हुआ था।

'Pen Point

मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार अमरदीप से प्रॉपर्टी डीलिंग में कमाई गई रकम का कुछ हिस्सा मांग रहा था जबकि अमरदीप उसे 50 हजार देने की बात कर रहा था इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते राजकुमार ने अपने दोनों लड़कों के साथ मिलकर अमरदीप को गोली मार दी गोली की आवाज सुनते ही साथी सोनू जैसे ही कमरे के भीतर आया तो उस पर भी फायरिंग की गई इस दौरान तीनों ने अमरदीप के सिर से सटा कर दो गोलियां मार दी जिससे अमरदीप की मौके पर ही मौत हो गई वहां से जान बचाकर भागे सोनू ने तत्काल इसकी सूचना अमरदीप के भाई बादल को दी भाई को गोली लगने की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचा बादल इससे पहले कुछ समझ पाता बाप बेटों ने बादल पर भी फायरिंग कर दी बादल के कमर में गोली लगी इस दौरान कनखल पुलिस को सूचना देने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी राजकुमार तो मौके से फरार हो गया लेकिन उसके दोनों बेटे बेधड़क मौके पर ही खड़े रहे जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे पैसों का लेनदेन ही प्रकाश में आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय में भिजवा दिया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की बात नहीं कबूल रही है। इस घटना से इलाके में जहां दहशत का माहौल है। वहीं लोगों में इस हत्याकांड को लेकर काफी आक्रोश भी है।

अमरदीप की हत्या के समय उसके साथ राजकुमार के घर हिसाब करने गए उसके दोस्त सोनू राठी का कहना है। कि देर रात राजकुमार का फोन अमरदीप चौधरी के पास आया और उसने पैसों का हिसाब करने की बात कही और अपने घर पर बुला लिया। राजकुमार के घर पहुंचे अमरदीप ने 50 हजार राजकुमार को दे दिए घटनास्थल पर राजकुमार उसके दोनों बेटे और दो अज्ञात आदमी पहले से मौजूद थे। पहले राजकुमार के छोटे बेटे ने अमरदीप के गोली मारी जो कि उसकी कमर में आकर लगी अभी वह कुछ समझ ही पाता कि उन्होंने अमरदीप के सर में सटाकर गोली मार दी मैं जैसे ही उन्हें दबोचने के लिए उठा उन्होंने मेरे कमर में भी गोली मार दी मैं वहां से जान बचाकर भागा और अमरदीप के छोटे भाई बादल को तत्काल फोन किया बादल जैसे ही मौके पर पहुंचा उन्होंने उसके ऊपर भी गोली चला दी यह गोली बादल के बगल में लगकर पार निकल गई विवाद का कारण पैसा बताया जा रहा है मृतक आरोपियों से चल रहा पैसे का मामला खत्म करना चाहता था जिस कारण मृतक ने राजकुमार को 50 हजार रुपये दे भी दिए थे.

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि राजा गार्डन के पास अमरदीप चौधरी रहते हैं जिन्हें गोली लगी है इस सूचना पर जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर अमरदीप चौधरी उनके भाई बादल चौधरी और एक साथी सोनू राठी को गोली लगी है। पुलिस तीनों घायलों उपचार के लिए मेला चिकित्सालय लेकर आई मगर अस्पताल में चिकित्सकों ने अमरदीप को मृत घोषित कर दिया जबकि दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है। इस हत्याकांड में राजकुमार मलिक और उसके दोनों लड़कों के नाम प्रकाश में आ रहे है। दोनों ही पक्ष प्रॉपर्टी डीलिंग में साझीदार हैं। प्रथम दृष्टया इस मामले में पैसे के लेनदेन का विवाद ही सामने आ रहा है। और पैसों के लेनदेन को लेकर कि दोनों पक्षों में कहासुनी हुई जिसके बाद अमरदीप सहित तीन लोगों को गोली मारी गई हमारे द्वारा कई टीम लगी हुई हैं। और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्या का आरोपी राजकुमार मूलतः मेरठ उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं मृतक अमरदीप चौधरी पूर्व छात्र नेता और पूर्व मैं भाजपा युवा मोर्चा का नेता भी था.

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required