गैरसैण बजट सत्र हो सकता है हंगामेदार
PEN POINT, GAIRSAIN: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 13 मार्च से गैरसैंण में शुरू होने जा रहा है, जिसका हंगामेदार होने के आसार हैं। ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद बीजेपी सरकार का गैरसैंण में ये दूसरा सत्र होगा, इससे पहले जब त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था, उसी दौरान वहां सत्र हुआ था।
इस बार बजट सत्र में खास बात यह है कि सत्र की शुरुआत मुख्यमंत्री के कार्य दिवस सोमवार से हो रही है. जिसको लेकर विपक्ष आक्रामक नजर आ रहा है। गैरसैण में होने वाले बजट को लेकर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि इस बार का बजट सत्र गैरसैन में शुरू होने जा रहा है. उसमें कई अहम फैसले लिए जाएंगे साथ ही साथ नकल विरोधी कानून भी सर्वसम्मति से पास किया जाएगा।
वही पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बड़ी चालाकी से भाजपा सरकार ने सोमवार को सत्र चलाने की बात की है क्योंकि सोमवार को तो राज्यपाल के अभिभाषण है और राज्यपाल के अभिभाषण के बाद मुख्यमंत्री के कार्यभार कि कहीं भी बात सामने नहीं आएगी