Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • सिलक्यारा टनल अपडेट : देर रात तक मिल सकती है अच्छी खबर 40 मीटर तक पहुंचे पाइप

सिलक्यारा टनल अपडेट : देर रात तक मिल सकती है अच्छी खबर 40 मीटर तक पहुंचे पाइप

PEN POINT, सिल्क्यारा : उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए बचाव अभियान आज 11वें दिन भी जारी है। बुधवार को आए अपडेट में ताजा जानकारी ये है कि मजदूरों से बात करने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने ऑडियो कम्युनिकेशन शुरू किया है। सुरंग में फंसे मजदूरों तक भीतर माइक्रोफोन और स्पीकर भेज दिया गया है। वहीं जो बात पहले पाइप के जरिए की जा रही थी, वह अब माइक्रोफोन स्पीकर के जरिये होने लगी है। इसमें मजदूरों कि मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी विशेषज्ञों ने जानकारी हासिल की है। सुरंग में फंसे सभी लोगों से अलग अलग बात की जा रही है। अब तक की पूरी कवायद को लेकर आज दिन में एक केंद्र और राज्य के अफसरों ने मीडिया को ब्रीफ किया.

भू गर्भ में कितना संवेदनशील है वो इलाका जहां सुरंग खोदी जा रही है?

सचिव डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि कुछ मजदूरों को पेट में खराबी व दर्द की शिकायत थी, जिसके लिए दवाई भेजी गई है। साथ ही मजदूरों को कुछ जरूरी कपड़े, ब्रश, पेस्ट भी भेजे गए हैं। माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने कहा कि अभियान सफलता की ओर बढ़ रहा है।

कांग्रेस नेता भी पहुंचे सिलक्यारा

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी बुधवार को सिलक्यारा पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से बचाव अभियान की जानकारी ली। सिलक्यारा सुरंग में ऑगर मशीन से 40 मीटर से अधिक ड्रिलिंग हो चुकी है। जबकि कुल 57 से 60 मीटर तक ड्रिलिंग होनी है। अफसरों का कहना है कि सब कुछ ठीक रहा तो आज रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने की उम्मीद है।

'Pen Point

UPDATE : एंडोस्कोपिक कैमरे ने दिखाया फंसे हुए मजदूरों का हाल

सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए मंगलवार रात भर ड्रिलिंग का काम चला। ऑगर मशीन से 800 एमएम के छह पाइप डाले जा चुके हैं। 36 मीटर तक ड्रिलिंग की जा चुकी है। सातवें पाइप की वेल्डिंग का काम चल रहा है। ड्रिलिंग सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है। अब सुरंग में करीब 20 से 22 मीटर की दूरी रह गई है। मजदूर करीब 56 मीटर अंदर हैं। ऐसे में रेस्क्यू आपरेशन के लिए आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है।

तजा स्थित : कुछ देर के रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया है। मंगलवार रात से लगातार ऑगर मशीन से ड्रिलिंग के बाद हल्का मलबा गिरने लगा था। जिसके बाद अब ड्रिलिंग को कुछ देर के लिए रोका गया है।अभी यहां नौवां पाइप डाला जा रहा था। इसके बाद एक और पाइप डाला जाना है।

वहीं सिलक्यारा में सुरंग की खुदाई के लिए गुजरात के वापी से ड्रिलिंग मशीन लेकर मालगाड़ी ऋशिकेश पहुंची। दो ड्रिलिंग मशीनों को ट्रकों के जरिए सिलक्यारा भेजा जा रहा है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required