Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • मौसम : शीतकालीन पर्यटकों के लिए बर्फवारी का आनंद लेने का शानदार मौका

मौसम : शीतकालीन पर्यटकों के लिए बर्फवारी का आनंद लेने का शानदार मौका

PEN POINT, GOPESHWAR: हिमालयी राज्य उत्तराखंड के अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे ऊंचाई वाले जिलों में आज एक बार फ़िर से मौसम का मिजाज बदला बदला नजर आ रहा है। यहाँ तामाम इलाकों में सोमवार कि सुबह से ही बादलों ने डेरा डाला हुआ है। राज्य के गढ़वाल मंडल के चमोली जिले सीमान्त नीति माणा घाटी के उच्च हिमालई इलाकों में आज सुबह जमकर बर्फबारी चल रही है।

वीडियो और तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है कि यहाँ किस तरह बर्फ ने पहाड़ों पर चांदी की सी चादर ओढ़ ली है। ये बर्फ से ढकी हुई तिब्बत बॉर्डर से सटी हुई सीमांत क्षेत्र जोशीमठ की स्पीति वैली के नाम से जानी जानें वाली जनजाति बाहुल्य ऋतु प्रवासी मलारी नीति घाटी का नजारा है। यहां मलारी इलाके में सुबह से ही जबरदस्त हिमपात जारी है।

बर्फबारी के बाद घाटी के सुंदर नजारा काफी दिलकश नजर आ रहा है। हालांकि इन दिनों यहां ऋतु प्रवासी गांवों के परिवार निचले गंगाड क्षेत्र में गीष्मकालीन प्रवास पर चले गए हैं। बावजूद इसके मलारी से लेकर देश के अंतिम गांव नीति घाटी तक होम स्टे से स्वरोजगार चलाने वाले सीमांत के लोगों के लिए ये बर्फबारी किसी वरदान से कम नही है।

'Pen Point

वाइब्रेट विलेज में इस तरह का बर्फबारी का सुंदर नजारा देखने यहां काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। ऐसे में ये बर्फबारी नीति घाटी के लोगों को आजीविका संचालन का एक बढ़िया मौक़ा दे रही है। वहीं शीतकालीन पर्यटन का शौक  रखने वाले लोगों को इन दिनों विंटर में उत्तराखंड की इस मिनी स्पीति घाटी का दीदार करने जरूर आना चहिए।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required