आपदा और भर्ती प्रक्रिया को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह फेल: हरक सिंह रावत
पेन पॉइंट, मसूरी : यहाँ एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में भाजपा को 100 से अधिक सीटों का नुकसान होने जा रहा है। वही 100 से अधिक सीटों का फायदा कांग्रेस को होगा। उन्होंने कहा कि 2024 में 150-250 के बीच में कांग्रेस की सीटें आ रही हैं। रावत ने कहा कि पिछले चुनाव में पुलवामा हमला नहीं होता, तो भाजपा को 100 सीट का नुकसान होता। पुलवामा के कारण चुनाव भारत-पाकिस्तान का हो गया, जिसका भाजपा को सीधा लाभ हुआ लेकिन हर समय इस तरीके का टोटका काम नहीं करता। अगले आम चुनाव चुनाव में निश्चित रूप से कांग्रेस को बड़ा फायदा होने जा रहा है।
पेपर लीक के बढ़ाते मामलों पर भी रावत ने प्रतिक्रिया दी
रावत ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में उत्तराखंड का दुर्भाग्य है कि सरकार कोई भी पेपर निष्पक्ष रुप से नहीं करा पा रही है। हाल में ही पटवारी भर्ती घोटाले ने उत्तराखंड सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की सरकार की पोल खोल दी है। उन्होंने कहा पूर्व में जब भी कोई बड़ा हादसा या घोटाला होता था, तो उसे संबंधित मंत्री तत्काल इस्तीफा दे दिया करते थे, परंतु भर्ती घोटाले को लेकर संबधित मंत्री और अधिकारियों पर अब कोई कार्यवाही क्यों नहीं की जाती ये सियासत के चहरे को उजागर करता है। उन्होने कहा कि किसी भी भर्ती में घोटाला बिना अफसरों की संलिप्तता के नहीं हो सकता। इससे साफ हो जाता है कि उत्तराखंड की सरकार अब पूरी तरह से फेल हो चुकी है ।रावत ने खा कि सरकार हर बार हजारों नियुक्तियां निकालने की बात करती है लेकिन कोई परिक्षा ऐसी नहीं है जो घपले घोटाले की भेंट न चढ़ा हो तमाम नियुक्तियों में गड़बड़िया उजागर हुई हैं।
पूर्व मंत्री और राज्य के वरिष्ठ नेता डॉ हारक सिंह ने अपनी बात बहुत ही बेबाकी से राखी। उन्होंने कहा कि पहली निर्वाचित सरकार में जब वे आपदा प्रबंधन मंत्री थे, तो उन्होंने उत्तराखंड में बड़ी लड़ाई करने के बाद जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन केंद्र बनाए। वे इसके अलावा भी राज्य की प्राकृतिक और भौगोलिक जरूरतों के मुताबिक आपदा प्रबंधन की नीतियों को लेकर बड़ा बलाव करना चाहते थे , लेकिन तत्कालीन ब्यूरोक्रेसी और वित्त विभाग ने उसको होने नहीं दिया ।
इतना ही नहीं टिहरी डैम प्रभावितों को उन्होंने उचित मुआवजा दिलाने कि दिशा में बड़े काम किये। उन्होने कहा कि जोशीमठ में आई आपदा के बाद प्रभावित लोगो को उचित मुआवजा नही मिल पा रहा है ना उनका उचित तरीके से विस्थापित किये जाने को लेकर योजना बनाई जा रही है। जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
इतना ही नहीं आपदा प्रबंधन के नियमों के तहत लोगों को सही मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। अगर पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो जाता है तो मात्र 4लाख दिए जाते हैं। केवल 50 हजार और एक लाख देकर खानापूर्ति कर दी जा रही है। जिस तरीके से उत्तराखंड में लगातार आपदा आती है, ऐसे में सरकार को प्रदेश में ठोस आपदा प्रबंधन नीति बनानी चाहिए।
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि अगर पार्टी उनको लोकसभा चुनाव लड़ने के लिये आमत्रित करेगी तो वह 2024 में चुनाव लड़ेंगे और पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए काम करेंगे । वह विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। 2014 में वह कांग्रेस से पौडी लोक सभा से कांग्रेस पार्टी से चुनसव लडे थे जिसमें उनको 2 से ढाई लाख वोट लाये थे। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी 2024 में उनको लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो वह उसके लिये पूरी तरह से तैयार हैं।