Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • चुनाव आयोग ने दिखाई सख्ती: उत्तराखंड के गृह सचिव हटाए गए

चुनाव आयोग ने दिखाई सख्ती: उत्तराखंड के गृह सचिव हटाए गए

Pen Point, Dehradun: भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू करने के तीसरे दिन ही बड़ा आदेश जारी कर दिया है। आयोग ने उत्तराखंड समेत उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार झारखंड और हिमाचल प्रदेश के गृह सचिव को हटाने के का आदेश जारी किया है। उत्तराखंड में कुछ ही माह पहले शैलेश बगोली को गृह सचिव बनाया गया था। अब राज्य में नए गृह सचिव की तैनाती को लेकर मंथन शुरू कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में संजय प्रसाद के पास गृह सचिव की जिम्मेदारी थी। वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफी करीबी माने जाते हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी हटाए जा सकते हैं। इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को भी हटा दिया है। मुंबई बीएमसी के नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल पर भी आयोग ने कार्रवाई की है। इस समय निर्वाचन आयोग प्रत्येक सूचनाओं, संभावनाओं और आशंकाओं के साथ ही विभिन्न परिस्थितियों के मद्देनजर कार्रवाई कर रहा है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required