Search for:
  • Home/
  • देश/दुनिया/
  • आम बजट : आगामी बजट को लेकर जनता सरकार से लगाए बैठी है बड़ी उम्मीदें

आम बजट : आगामी बजट को लेकर जनता सरकार से लगाए बैठी है बड़ी उम्मीदें

पेन पॉइंट, देहरादून : देश के आम बजट को लेकर देश भर के आम लोग और व्यापारी वर्ग सरकार से बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं। देश का 2023-2024 का बजट पेश होने जा रहा है। देश में लगातार बढ़ती महंगाई आम आदमी की मुसीबत को बढ़ा रही है। ऐसे में इसका असर लोगों की क्रय शक्ति पर भी पड़ा है। जिससे छोटे व्यापारियों के हित प्रभावित हुए हैं। लेकिन आने वाले बजट को लेकर हर तबका एक आस लगाए हुए बैठा है।

खास कर छोटे व्यापारियों को एक उम्मीद है कि अगले साल के शुरूआती तिमाही में देश में आम चुनाव भी होना है। ऐसे में व्यापारियों को लगता है कि चुनावी साल के बजट के दबाव में ही सही केंद्र सरकार कुछ हद तक रहत जरूर देगी। इसके अलावा पिछले दो तीन साल जो कोरोना काल में निकले हैं, उसमें हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था डामाडोल हो गई है। व्यापारियों और आम जनता का ये मानना है कि इस बार मोदी सरकार बजट के रूप में सबको राहत देने कोशिश करेगी, छोटे व्यापारी की अगर बात की जाए तो उनका ये कहना है की जो छोटा व्यापारी है वो कहीं ना कहीं परेशान है क्यूंकि टैक्स काफ़ी ज़्यादा है और मार्जन कम है लेकिन इस बार हमें भाजपा सरकार से उम्मीद है की भाजपा सरकार हमारे हक़ में बजट पास करेगी.

'Pen Point

बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने देहरादून में सिलेंडर लुड़का कर प्रदर्शन किया था, जबकि उस वक्त सिलेंडर महज 400 रुपए का था। आज गरीब का चूल्हा जलना मुश्किल हो रहा है। आम आदमी के जेब पर सरकार ने सीधे डाका डाला है। गैस सिलेंडर 1150 हो गया है। देश के दूर दराज के इलाकों में ये कीमत और भी ज्यादा हो जाती है। ऐसे में एक हताश और निराश तबका ऐसा भी है, जिसे नहीं लगता कि सरकार किसी तरह की कोई रहत देगी। लेकिन वो चाहते हैं कि इस बजट में आम जनमानस, व्यापारी, फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारियों को कुछ तो रहत मिले।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required