Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • उद्यान निदेशक एच बावेजा निलंबित, उद्यान विभाग में करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप

उद्यान निदेशक एच बावेजा निलंबित, उद्यान विभाग में करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप

-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते उद्यान निदेशक हरमिंर सिंह बावेजा को सोमवार को किया निलंबित
PEN POINT, DEHRADUN : उद्यान विभाग में भ्रष्टाचार के लिए विवादों में रहे उद्यान निदेशक हरमिंदर सिंह बावेजा पर आखिरकार गाज गिर गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्यान निदेशक हरमिंदर सिंह बावेजा को भ्रष्टाचार के आरोपों पर निलंबित कर दिया।
बीते लंबे समय से उद्यान विभाग में नर्सरी निर्माण समेत तमाम अनियमितताओं के चलते विवादों में रहने वाले उद्यान निदेशक एच बावेजा पर आखिरकार कार्रवाई हो गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एच बावेजा को निलंबित कर दिया। उद्यान निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा पर आरोप है कि उन्होंने 35 रुपये के किवी के पौधे को 275 रुपये की दर पर खरीदा, जबकि 77000 पौधों के लिए किसी तरह की कोई निविदा नहीं की गई. उद्यान निदेशक पर मनमाने तरीके से उत्तराखंड में अदरक के बीज व हल्दी के बीज की दरों को बढ़ाकर महंगी दरों पर खरीदे जाने के साथ अंतरराष्ट्रीय सेमिनार एवं प्रदर्शनी जिसके तहत कई महोत्सव का आयोजन के नाम पर व्यय करने का आरोप लगा था। जिन महोत्सव को 4 दिन का होना था उन्हें 3 दिन में ही पूरा कर अपने हित साधने का भी आरोप लगे थे। बीते साल सितंबर महीने में उद्यान मंत्री ने उद्यान सचिव को दो महीने के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए थे लेकिन न तो उद्यान विभाग में हुए घोटालों की जांच हो सकी है न ही बावेजा पर कोई कार्रवाई। इसके बाद विपक्षी दल भी सरकार पर बावेजा को संरक्षण देने का आरोप लगाते रहे। लंबे समय से कार्रवाई से बचे रहे बावेजा पर आखिरकार सोमवार को गाज गिर ही गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को बावेजा को निलंबित करने का आदेश दिया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required