रोचक : जानिए सोशल मीडिया में कितने ‘सोशल’ हैं हमारे माननीय
पंकज कुशवाल, देहरादून। आप रोजाना ही सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रिय नेताओं, लोकप्रिय नेताओं और जनप्रतिनिधियों से जुड़े रहते होंगे। राज्य के प्रमुख राजनीतिक शख्सियतों के अलावा चुने हुए विधायक, सांसद भी लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने दैनिक कार्यक्रमों, प्रमुख दिवसों पर शुभकामनाएं प्रेषित करते रहते हैं। समर्थक भी नेताओं के सोशल मीडिया पोस्ट पर अपने प्रेम व स्नेह का भी जमकर प्रदर्शन करते हैं। लेकिन, कभी आपने जानने की कोशिश की है कि उत्तराखंड के हमारे माननीय सोशल मीडिया पर कितने ‘सोशल’ हैं।
सोशल मीडिया दो तरफा संवाद का बेहतर जरिया साबित हुआ है। व्यापक प्रचार प्रसार का बेहद सस्ता व प्रभावी जरिया होने के नाते राजनैतिक व्यक्तियों के लिए यह फायदेमंद मंच साबित हुआ है। उत्तराखंड के विधायक, सांसदों समेत पार्टी प्रमुख, विख्यात राजनेता भी सोशल मीडिया के जरिए अपने समर्थकों, फॉलोअर्स के साथ लगातार संवाद बनाए रखते हैं। लेकिन, ज्यादातर विधायक, सांसद, राजनेता इस मंच का उपयोग केवल एकतरफा संवाद बनाए रखने के लिए करते हैं। यानि सिर्फ अपने कार्यक्रमों की सूचना पोस्ट कर दी या फिर किसी विशेष दिवस की शुभकामनाएं दे दी। जबकि, समर्थक, विधानसभा क्षेत्रवासी इस सोशल मीडिया मंचों के जरिए अपनी बात अपने जनप्रतिनिधि तक पहुंचाने की कोशिश करता है लेकिन शायद ही उसके कमेंट का कोई संज्ञान लिया गया हो।
इसका कारण ज्यादातर विधायकों, सांसदों, नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट उनके द्वारा संचालित न होना है। प्रदेश के ज्यादातर विधायकों, सांसदों और प्रमुख नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट अलग अलग एजेंसी संचालित करती है। जिसका काम सिर्फ नेताजी के कार्यक्रमों की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के साथ विशेष दिवसों पर पोस्टर पोस्ट कर शुभकामनाएं देना होता है।
हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि राज्य के सारे विधायक व सांसद, नेता अपने सोशल मीडिया पर सिर्फ अपनी सुनाते हैं और दूसरों की नहीं सुनते।
आईए जानते हैं उत्तराखंड में कौन से नेता सोशल मीडिया के जरिए दो तरफा संवाद करते हैं –
उमेश कुमार शर्मा – पत्रकारिता से राजनीति में आए और हरिद्वार के लंडौरा सीट से विधायक बने उमेश कुमार शर्मा सोशल मीडिया पर खूब चर्चित शख्सियत है। उन्हें उनके फेसबुक प्रोफाइल पर उन्हें एक लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं तो उनके पेज पर ढाई लाख के करीब फॉलोअर्स हैं। उमेश कुमार अपने कार्यक्रमों के पोस्ट शेयर करने के अलावा अलग अलग मुद्दां पर अपनी राय व्यक्त करने के साथ ही अपनी लाइफस्टाइल से जुड़ी जानकारियां भी खूब साझा करते हैं। साथ ही अपने पोस्ट पर आए कमेंट पर जवाब देने के अलावा अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर बताई गई समस्याओं का भी संज्ञान लेते हुए दो तरफा संवाद बनाए रखते हैं।
किशोर उपाध्याय – टिहरी से भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय भी सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहते हैं। किशोर उपाध्यक्ष अलग अलग मुद्दों पर पर राय रखने के साथ ही राजनीति से इतर अलग अलग कार्यक्रमों की सूचनाएं भी साझा करते हैं तो लोगों से सोशल मीडिया पर खुद संवाद स्थापित करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी प्रोफाइल भी इस बात की पुष्टि करते हैं। इसके साथ ही अपने 32 हजार से अधिक फॉलोअर वाले पेज पर भी वह खूब सक्रिय रहते हैं।
महेंद्र भट्ट – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट भी सोशल मीडिया फेसबुक पर खूब सक्रिय रहते हैं। हालांकि, कई बार अपनी अजीबोगरीब पोस्ट के चलते वह सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी होते रहे हैं लेकिन फेसबुक के जरिए वह अपने फॉलोअर, मित्रों, जनता से दो तरफा संवाद बनाए रखते हैं। अपने पोस्ट में आए कमेंट पर जरूरत के अनुसार जवाब भी देते हैं, सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए अपना जवाब भी देते हैं।
हरीश रावत – उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोशल मीडिया पर काफी चर्चित शख्सियत है और राज्य में किसी अन्य नेता से अधिक फॉलो किए जाने वाले राजनेता है। फेसबुक पर लगातार सक्रिय रहने वाले हरीश रावत को 20 लाख से भी अधिक लोग उनके पेज पर फॉलोअर है। हर दिन फेसबुक के जरिए वह अपने फॉलोअर से संवाद बनाने के अलावा मीडिया में भी खूब चर्चित रहते हैं लेकिन यह संवाद सिर्फ एक तरफा ही होता है। यहां तक कि अपने ट्वीटर अकाउंट में उन्हांने लोगां के लिए कमेंट का ऑप्शन भी बंद कर रखा है। हालांकि, उनका सोशल मीडिया उनकी ही देखरेख में उनके निजी स्टॉफ द्वारा संचालित किया जाता है लेकिन वह सोशल मीडिया में होने वाली हर गतिविधि पर नजर बनाए रखते हैं।
हर महीनें हजारों रूपये खर्चते हैं माननीय ब्रांडिंग पर
राज्य के लगभग सभी विधायक, सांसद सोशल मीडिया पर तो हैं लेकिन वह सिर्फ ‘सिर्फ मेरी सुनो, मुझे देखो’ वाली नीति पर चलते हैं। हालांकि, इसमें माननीयों का दोष भी नहीं है। राज्य में सत्तारूढ़ दल से जुड़े कई लोग सोशल मीडिया एजेंसी का संचालन करते हैं जिसके जरिए वह विधायकों, सांसदों और प्रमुख नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट का संचालन करते हैं। इसके लिए विधायकों, नेताओं को हर महीने 15 से 20 हजार रूपये तक की कीमत चुकानी पड़ती है। इसमें नेताओं के कार्यक्रमों की फोटो पोस्ट करने के अलावा विशेष दिवसों के शुभकामना पोस्टर तैयार कर पोस्ट करना, बड़े नेताओं के जन्मदिन पर उन्हें बधाई संदेश वाले पोस्टर पोस्ट करना ही होता है।