Search for:
  • Home/
  • ताजा खबर/
  • अडानी एंटरप्राइजेज में 35% की भारी गिरावट, बाकी कंपनियों के शेयर भी बिखरे

अडानी एंटरप्राइजेज में 35% की भारी गिरावट, बाकी कंपनियों के शेयर भी बिखरे

मुम्बई : Dow Jones Index के अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर को बाहर निकालने के फैसले की खबर का सीधा असर कंपनी के शेयरों पर पड़ा है। इस खबर के सामने आने के बाद कंपनी के स्टॉक 35 फीसदी टूटकर 1,017.45 रुपये के स्तर पर आ गए हैं।
भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते 10 दिनों में उनकी नेटवर्थ से 52 अरब डॉलर की बड़ी रकम साफ हो गई और दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट (Billionaires List) में वे पहले 2 से 4 और फिर चार से 7 और अब 21वें नबंर पर खिसक गए हैं।

सबसे पहले बात कर लेते हैं अमेरिका से अडानी ग्रुप (Adani Group) को लेकर आई बुरी खबर की आखिर ये खबर है क्या ? तो बता दें रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) 24 जनवरी को प्रकाशित होने के बाद गौतम अडानी की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में सुनामी ले आई। रोजाना के हिसाब से अडानी के स्टॉक्स (Adani Shares) गिर रहे हैं और इसके चलते उनकी संपत्ति लगातार घटती जा रही है। इस साल 2023 में अब तक उन्हें 59.2 अरब डॉलर का घाटा झेलना पड़ा है। इसमें से 52 अरब डॉलर महज बीते 10 दिनों में साफ हो गए हैं। बीते 24 घंटे में ही गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में 5 पायदान और नीचे चले गए हैं।

अब अमेरिका के डाउ जोंस सस्टेनिबिलिटी इंडेक्स से अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर को बाहर करने का ऐलान कर दिया हैं। डाउ जोंस सस्टेनिबिलिटी इंडेक्स से Adani Enterprises Stocks को बाहर करने का फैसला कंपनी के शेयरों में लगातार आ रही भारी गिरावट के चलते लिया गया है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप को लेकर स्टॉक हेरफेर-अकाउंटिंग फ्रॉड समेत कई तरह के दावे किए गए हैं। इन तमाम आरोपों को लेकर इंडेक्स ने मीडिया स्टेकहोल्डर एनालिसिस के बाद कार्रवाई करते हुए अडानी की कंपनी को हटाने का फैसला लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 7 फरवरी को इसे डाउ जोंस से हटा दिया जाएगा।

NSE ने भी अडानी को दिया बड़ा झटका

अमेरिका से पहले अपनी संपत्ति में गिरावट के सबसे बुरे दौर का सामना कर रहे गौतम अडानी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से भी झटका दिया गया है। गुरुवार को Stock Market के NSE ने Adani Group की तीन कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट्स को एडिशनल सर्विलांस मेजर्स (ASM) के तहत रखने का बड़ा फैसला लिया है। ये सेबी का कंपनियों की निगरानी करने का एक तरीका है, जो निवेशकों की रक्षा के लिए उठाया जाता है। अब अडानी की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट के चलते तीन कंपनियों को निगरानी में लिया गया है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required