Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • अतीक हत्याकांड : आईबी की सलाह सीएम की सुरक्षा हो सख्त, उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड पर

अतीक हत्याकांड : आईबी की सलाह सीएम की सुरक्षा हो सख्त, उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड पर

PEN POINT,देहरादून : यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद आईबी की सलाह पर सीएम की सुरक्षा सख्त करने को कहा गया है। यूपी पुलिस की कस्टडी में हुए इस दोहरे हत्याकांड के बाद जहाँ यूपी में धारा 144 लगा दी गयी है, वहीँ उत्तराखंड पुलिस इस मामले के बाद अलर्ट मोड पर आ गयी है। डीजीपी अशोक कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों को इस बारे में विशेष निर्देश जारी कर कर दिए हैं।

उत्तराखंड पुलिस की ओर से उत्तर प्रदेश से सटी सभी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार की रात अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए।

अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश से सटी राज्य की सभी सीमाओं पर वाहनों की चेकिंग अभियान करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कहा कि फिलहाल उत्तराखंड में माहौल शांतिपूर्वक है। प्रदेश की सीमा पर बाहरी वाहनों और लोगों की चेकिंग की जा रही है।

वहीँ मुख्यमंत्री को इंटेलिजेंस ने सुरक्षा के मानकों का सख्ती से पालन करने और सत्यापन के बाद ही आगंतुकों से मिलने की सलाह दी है। इस रिपोर्ट के बाद सीएम आवास सचिवालय व मुख्यमंत्री के सार्वजनिक कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था की गई कड़ी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार को हुए घटनाक्रम के बाद इंटेलिजेंस ने मुख्यमंत्री को रिपोर्ट भेजी है। साथ ही मुख्यमंत्री के मुख्य सुरक्षा अधिकारी को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required