Search for:
  • Home/
  • राजनीति/
  • अगर कांग्रेस देरी न करे तो, 100 से कम सीटों पर सिमटेगी BJP : नीतीश कुमार

अगर कांग्रेस देरी न करे तो, 100 से कम सीटों पर सिमटेगी BJP : नीतीश कुमार

PEN POINT : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अगर हम विपक्षी एकजुटता के साथ चुनाव लड़े तो बीजेपी की 100 से कम सीटें आएंगी। हमने दिल्ली जाकर सोनिया और राहुल से मुलाकात की थी। इसके बारे में बताया भी था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर विपक्षी एकता का राग अलापा है। उन्होंने इशारों-इशारों में विपक्षी एकजुटता के लिए कांग्रेस पर देरी करने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी एकता में कांग्रेस देरी न करे। सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे, तभी बीजेपी का सफाया हो पाएगा। कांग्रेस को अब आगे का फैसला करना चाहिए। हम तो उनकी हामी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई पॉजिटिव जवाब नहीं मिल रहा है।

CPI-M के 11वें जनरल कन्वेंशन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों को यह समझना होगा कि हमें सभी धर्म, जाति के लोगों को साथ लेकर चलना होगा। 2024 में अगर विपक्षी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे तो बीजेपी की 100 से कम सीटें आएंगी। नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी का साथ छोड़ने के बाद हमने दिल्ली जाकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की थी।

अभी तक हमें उनकी हामी का इंतजार है, लेकिन अब इसमें ज्यादा देरी नहीं होनी चाहिए

वहीं सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री पद को लेकर कहा कि नेतृत्व को लेकर मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है. उनसे सवाल पूछा गया था कि महागठबंधन के लोग नारे लगा रहे हैं कि हमारे प्रधानमंत्री नीतीश कुमार हों. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अरे नहीं-नहीं, मना करते हैं हम उन सबको. हमारी ऐसी कोई इच्छा नहीं है।

तेजस्वी ने बीजेपी पर साधा निशाना

वहीं CPI-M के 11वें जनरल कन्वेंशन में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के साथ रहने पर आप पर कितना भी दाग लगा होगा, वॉशिंग मशीन के अंदर साफ कर दिया जाएगा। आप सब लोग देश के संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं. इसलिए हम आप सबको धन्यवाद देते हैं।

BJP के साथ रहने पर आप पर कितना भी दाग लगा होगा वाशिंग मशीन के अंदर साफ कर दिया जाएगा। आप सब लोग देश के संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं इसलिए हम आप सबको धन्यवाद देते हैं: CPI-M के 11वें जनरल कन्वेंशन में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पटना सीपीआई-एमएल का नेशनल कन्वेंशन हो रहा बता दें कि सीपीआई-एमएल का नेशनल कन्वेंशन पटना के एसकेएम हॉल में आयोजित किया जा रहा है। सीपीआई-एमएल के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने इसमें विपक्षी एकजुटता के लिए अन्य दलों के नेताओं को भी न्योता दिया है। विपक्ष की ओर से इसमें सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह भी शामिल हो रहे हैं।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required