Search for:
  • Home/
  • ताजा खबर/
  • फुटबॉल: भारत नौवीं बार बना चैंपियन, फाइनल में कुवैत को पेनल्टी शूटआउट में हराया

फुटबॉल: भारत नौवीं बार बना चैंपियन, फाइनल में कुवैत को पेनल्टी शूटआउट में हराया

– मंगलवार रात हुए सैफ फाइनल में पहली बार सैफ चैंपियनशिप खेल रही कुवैत को भारत ने हराकर 9वीं बार चैंपियनशिप की अपने नाम

PEN POINT, SPORT DESK : मंगलवार रात बंगलुरू में खेले गए द साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपिंयनशिप के फाइनल मैच में आठ बार की सैफ विजेता भारतीय टीम ने कतर को हराकर 9वीं बार यह चैंपिंयनशिप अपने नाम की। पेनल्टी शूटआउट में भारत ने कुवैत को 5-4 से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की। इस तरह से भारत ने यह चैपिंयनशिप 14 सालों में 9वीं बार जीती।
बंगलुरू में सैफ चैंपिंयनशिप के फाइनल मैच में भारत और कुवैत की टीमें आमने सामने थी। दोनों ही टीमें 90 मिनट के बाद मिले अतिरिक्त समय तक भी 1-1 के स्कोर पर बराबर थी। ऐसे में मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकला। जहां भारत ने अपने घरेलू दर्शकों के बीच कुवैत को 5-4 से हराया। इससे पहले सेमीफाइनल में भी भारत ने लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा कर फाइनल का टिकट पक्का किया था। इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम का कुवैत के साथ यह दूसरा मुकाबला था। पहले ग्रुप ए में खेले गए मैच में दोनों टीमों के बीच का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था।
फाइनल मैच में अतिरिक्त समय के बाद भी 1-1 की बराबरी पर चल रहे मैच का निर्णय पेनल्टी शूटआउट से हुआ। भारत की ओर से गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने डाइव लगाकर निर्णायक पेनल्टी बचाई और इस तरह भारत ने 5-4 से सैफ फुटबॉल चौंपियनिप का फाइनल जीत लिया। पेनल्टी शूटआउट के पांच दौर के बाद भी स्कोर 4-4 था, जिसके बाद सडन डैथ पर फैसला हुआ। महेश नोरेम ने स्कोर किया और भारत के गोलकीपर गुरप्रीत संधू ने डाइव लगाकर खालिद हाजिया का शॉट बचाकर टीम को जीत दिलाई। यह मैच दर्शकों के लिए भी आखिरी मिनट तक बेहद रोमांचक बना रहा। मैच में 60 मिनट का खेल पूरा हो चुका है। दोनों ही टीमें अभी भी 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। दोनों ही टीम एक-दूसरे के खिलाफ लगातार फाउल करती दिख रही है। इस कारण 60वें मिनट में हमद अल कलाफ को यलो कार्ड भी दिखाया गया। पहले हाफ में भारत के अनुभवी डिफेंडर संदेश झिंगन को मैच का पहला यलो कार्ड दिखाया गया था।
भारत और कुवैत के बीच फाइनल मुकाबले के दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी हैं। भारत दूसरे हाफ में बढ़त लेकर मैच फिनिश करना चाहेगा। एक्स्ट्रा टाइम या पेनल्टी शूटआउट में मैच जाना यानी दोनों ही टीम के लिए हार का खतरा ज्यादा।
दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त जंग देखने को मिली। पहला गोल भले ही कुवैत ने किया, लेकिन भारत ने सिर्फ पलटवार करते हुए एक गोल नहीं मारा बल्कि बेहद आक्रामक खेल भी दिखाया।
भारत की इस जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं, खिलाड़ियों, अभिनेताओं समेत कई बड़ी हस्तियों ने भारतीय फुटबॉल टीम को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी।

 

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required