जंगली जानवर खेती को पहुंचा रहे नुक्सान, होगी रोकथाम : डीएम
पेन पॉइंट, रुद्रप्रयाग : सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को उपलब्ध कराने तथा उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित 2 किमी पैदल चलकर ग्राम मल्यासू तल्ला में ग्राम चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।
चौपाल के दौरान ग्राम प्रधान मल्यासू तल्ला विमल चौहान ने जिलाधिकारी को गांव की विभिन्न समस्यायें सड़क मार्ग से जोडने, पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को दूरूस्थ करने की मांग, मुख्य सड़क मार्ग से गांव के पैदल मार्ग को भी ठीक कराने की मांग, जंगली जानवरों से ग्रामीणों की फसलों को नुकसान के लिये घेरबाड़, सौर ऊर्जा, स्ट्रीट लाईटों को बदलवाने । गांव में प्राचीन मन्दिर डूब क्षेत्र में आने के कारण मन्दिर को गांव में किसी अन्य उचित स्थान पर विस्थापित करने की मांग की गयी। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को त्वरित निस्तारण के आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिये हैं।