joshimath sinkin : जोशीमठ संघर्ष समिति का आंदोलन हुआ और तेज
पेन पॉइंट, जोशीमठ : जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति का तहसील परिसर में दिया जा रहा धरना प्रदर्शन अब और तेज हो गया है। बड़ी संख्या में कई गांवों की महिलाएं बड़ी संख्या में आज इस संघर्ष का हिस्सा बनने के लिए जोशीमठ पहुँची। इस मौके पर शहर में सरकार के खिलाफ एक जबरदस्त जुलूस निकला गया। जिसमें जमकर नारेबाजी की गयी।
संघर्ष समिति भू धंसाव आपदा प्रभावितों को उचित विस्थापन,पुनर्वास सहित जोशीमठ नगर को आपदा के गर्त में ले जाने वाली एनटीपीसी की जल विद्युत परियोजना को बन्द करने और हेलंग मारवाड़ी बाई पास रोड निर्माण कार्य बन्द करने जैसी मांग को लेकर जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति का तहसील परिसर में दिया जा रहा धरना प्रदर्शन अब और तेज कर दिया है। आज धरना स्थल पर अपना समर्थन देने पहुंचे वार्ड संख्या 6 अपर बाजार जोशीमठ और डांडो गांव की महिलाओं और पुरुषों की टोली ने धरना स्थल पर अपना आक्रोश व्यक्त किया। यहाँ महिलाओं का कहा कि वो किसी के बहकावे में आकर यहां धरना स्थल पर नहीं आईं हैं, बल्कि आपदा प्रभावितों के समर्थन में उनका दुख दर्द बांटने और सरकार से जल्द उनकी मांगों के अनुरूप विस्थापन देने के मकसद से पहुंची हैं।
यहाँ पहुंचे हुए तमाम लोगों ने कहा कि वे यहां किसी पार्टी विशेष को समर्थन देने नहीं आए हैं और न हम किसी राजनैतिक पार्टी के समर्थक हैं। हम अपने जोशीमठ नगर को बचाने के लिए आए हैं और प्रभावितों के साथ खड़े हैं और आगे भी हर हाल में साथ देंगे। उन्होंने कहा कि यहाँ पहाड़ों को बर्बाद कर पहाड़ियों को उनकी जन्मभूमि से हटाने की साजिश है। जिसे हम मिलकर कामयाब नहीं होने देंगे।