लक्सर जी आर पी ने दबोचा फ़रार कैदी
पेन पॉइंट, हरिद्वार : 2 दिन पूर्व सिविल अस्पताल से फरार एक विचाराधीन कैदी अस्पताल में सिपाही से हथकड़ी छुड़वाकर फरार हो गया था। इसके बाद से गंगनहर पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुट गयी थी। लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा थ। लेकिन आज रुड़की के लक्सर में राजकीय रेलवे पुलिस यानी कि GRP थानाध्यक्ष के नेतृत्व में उस वक्त इस कैदी की पकड़ लिया गया।
बता दें कि आज सुबह ही रुड़की के सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस की अभिरक्षा से फरार होने में कामयाब हो गया था वहीं इसके फरार होने के बाद से ही जिला पुलिस को एक मैसेज सर्कुलेट करते हुए अलर्ट मोड पर कर दिया गया था और आखिरकार घंटों तक चली कांबिंग के बाद लक्सर के GRP थानाध्यक्ष ममता गोला के नेतृत्व में फरार कैदी को लक्सर रेलवे स्टेशन से धर दबोच लिया गया जानकारी के मुताबिक आरोपी कैदी पूर्व से ही जहर खुरानी के अपराध में हरिद्वार की GRP द्वारा गिरफ्तार कर हवालात भेजा गया था और आज सुबह सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस अभिरक्षा से इसके फरार होने की सूचना मिली मगर लक्सर की GRP थानाध्यक्ष की मुस्तैदी कुछ इस कदर काम आएगी फरार कैदी को उनके नेतृत्व में लक्सर रेलवे स्टेशन सेनन्हे उर्फ चिकना को उसकी पहचान करते हुए धर दबोच लिया गया.