Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • पकड़ी गयी महंगे ब्रांड की शराब की बड़ी खेप, एक करोड़ आंकी गयी कीमत

पकड़ी गयी महंगे ब्रांड की शराब की बड़ी खेप, एक करोड़ आंकी गयी कीमत

PEN POINT,U.S.NAGAR : ऊधम सिंह नगर के गदरपुर इलाके में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहाँ सकेनिया रोड पर चेकिंग के दौरान एक तेज रफ़्तार कैंटर ट्रक को रोकने की कोशिश गई, पुलिस के हाथ देने पर ट्रक  ड्राइवर ने रफ़्तार और तेज कर दी. शक होने पर गदरपुर पुलिस ने आगे बेरिकेट लगवा कर ट्रक को रोक लिया. इसके बाद ट्गरक की तलाशी ली गयी, जिसमें पुलिस को करीब 750 पेटी शराब की पेटियां मिली.

पूछताछ में शराब की इतनी बड़ी खेप देख कर पुलिस ने दो ट्रक में सवार दो लोगों को पकड लिया और पूछताछ की,  पूछने पर भी दोनों लोग पकड़ी गई शराब के कागजात नही दिखा पाए. जिसके चलते मामले में पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर दिया. पकड़ी गयी शराब की कीमत एक करोड़ रुपए बतायी जा रही है.पुलिस का दावा है कि ये राज्य में  अब तक पकड़ी गयी शराब की सबसे बड़ी खेप है, जो पुलिस ने बरामद की है। जबकि आबकारी विभाग को इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी.

बता दें कि अगले कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव होने हैं ऐसे में पुलिस शराब तस्करी को लेकर पहले ही चौकन्नी है.  इसके लिए पुलिस के आलाधिकारियों की तरफ से पहले है सघन चेकिंग के निर्देश दिए जा चुके हैं. ऐसे में कहा अजा सकता है कि गदरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

इस खेप के बारे में एसएसपी ऊधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पकड़े  गए कैंटर नंबर यूपी 22 बीटी 2263 ने चेकिंग के दौरान अपनी स्पीड बड़ा दी और गदरपुर की और भागने लगा, जिस पर पुलिस कर्मियों ने सकेनिया के पास बेरियर लगा कर कैंटर को रोक लिया और केंटर की तलाशी ली तो उसके अंदर बकार्डी ब्रांड की अंग्रेजी रम शराब मिली.पुलिस गिनती करने पर करीब750 पेटी सामने आई है. एसएसपी ने बताया कि बरामद की गई शराब की कीमत एक करोड़ रुपए की है.

'Pen Point

इस मामले में कैंटर में सवार उत्तर प्रदेश के भोट क्षेत्र के रहने वाले सोनू पुत्र राम सिंह और धर्मपाल पुत्र शिवलाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार ये दोनों व्यक्ति लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी कर रहे थे और उत्तर प्रदेश के जंगलो में भंडारण करने के लिए ले जा रहे थे।

इस सफलता को लेकर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम को 2500 रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है.

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required