Search for:

शहीद जवान को दी अंतिम सलामी

PEN POINT, HARIDWAAR: मंगलौर के गदर जुड़ा गाँव के रहने वाला प्रदीप कुमार ड्यूटी के चलते सिक्किम में 7 अक्टूबर को आई बाढ़ में बह गया था। भारतीय सेना उसकी तबसे लगातार तलाश में जुटी रही। अब उनके शव के कुछ अवशेष मिलने के बाद उन्हें उनके गाँव गदर जुड़ा लाया गया। यहाँ आज राष्ट्रीय सम्मान के साथ उनकी चिता को अग्नि देकर अंतिम विदायी दी गई। शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग यहाँ पहुंचे।

बता दें कि ग़दर जुड़ा के रहने वाले गुरबत सिंह के दो बेटे आर्मी में थे, जिनमें उनका बड़ा बेटा प्रदीप कुमार ड्यूटी के दौरान बाढ़ में बाह गया था। प्रदीप कुमार साल 2012 में सेना में भर्ती हुआ था। उनका छोटा भाई भी आर्मी में ही तैनात है। मल्लों हो कि बीती 7 अक्तूबर को सिक्कम में आई भयानक बाढ़ आ जाने से कई आर्मी के जवान पानी मे बह कर लापता हो गए थे। सेना की तरफ से सभी लापता जवानों की तलाश लगातार जारी है। इसी तलाशी अभियान के तहत प्रदीप के शव के अवशेष मिलने के बाद उनका डीएनए टेस्ट किया गया, जिसके बाद प्रदीप कुमार के अवशेषों की पहचान होने के बाद उन्हें उनके घर भेजा गया, जहाँ उनकी चिता को अग्नि दी गई इस मौके पर आर्मी के जवानों ने उन्हें सलामी दी। पिता के शव को उनके नन्हें से बेटे ने अनितम सलामी देकर विदा किया। पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल था।

'Pen Point

प्रदीप कुमार अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़कर चले गए, जवान को अंतिम विदाई देने के मौके पर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाटी ने उनके घर पहुंचकर दुःख प्रकट किया, तो वही आसपास के क्षेत्र के लोग भी उनके घर पहुंचे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required