क्लोरीन गैस के रिसाव से मचा हडकंप, शिफ्ट किये कई लोग
PEN POINT, DEHRADUN : देहरादून के प्रेमनगर झाझरा क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक गोदाम के खाली प्लाट में रखे सिलिंडर से क्लोरीन गैस का रिसाव होने से हडकंप मचा गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने क्षेत्र के करीब 150 परिवारों को वहां से सुरक्षित स्थानों पर भेजा। लोगों को घंटा के बाद सांस लेने में दिक्कतें पेश आने लगी थी.
इस दौरान कुछ लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। लोगों को आंखों में जलन की शिकायत भी थी। इसके बाद दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, यह प्लाट आगरा निवासी ठेकेदार राजीव गुप्ता का है। उन्होंने करीब चार साल पहले प्लाट के पास ही वाटर प्लांट लगाया था। तब इस प्लाट में प्लांट का गोदाम था। करीब तीन साल पहले यहां से काम बंद कर दिया गया था।
रेस्क्यू टीमें क्लोरीन सिलेंडर को जेसीबी की मदद से हटाने का प्रयास कर रही है । मौके पर पहुंचे एसएसपी अजय सिंह ने बताया की रात करीब 3:00 बजे की घटना है जब सिलेंडर लीक हुए। जिसके बाद सुबह तड़के प्रेम नगर थाने में सूचना मिली और अब विभिन्न टीमों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है । आपको बता दे कि यह सिलेंडर लंबे समय से एक प्लॉट में पड़े हुए थे जिसकी जांच पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है।