Search for:
  • Home/
  • देश/दुनिया/
  • हिंडनबर्ग : अदाणी प्रेम में एलआईसी के 50 हजार करोड़ रूपये डूबे

हिंडनबर्ग : अदाणी प्रेम में एलआईसी के 50 हजार करोड़ रूपये डूबे

 महीने भर पहले हिंडनबर्ग रिपोर्ट खुलासे के बाद अदाणी समूह ने गंवाई 78 फीसदी संपति
एलआईसी का निवेश 83 हजार करोड़ से घटकर 32 हजार करोड़ हुआ, लगी 50 हजार करोड़ की चपत
PEN POINT, DEHRADUN – हिंडनबर्ग रिपोर्ट को जारी हुए आज महीने भर का समय हो गया है। अदाणी समूह पर अनियमितताओं को लेकर प्रकाशित इस रिपोर्ट के जारी होते हुए समूह के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई। महीने भर में ही अदाणी समूह के शेयरों के मूल्यों में 78 फीसद तक की गिरावट आ चुकी है। वहीं, भारत में अदाणी समूह में निवेशक भारतीय जीवन बीमा निगम के निवेश राशि में भी 50 हजार करोड़ रूपये की कमी आई है।
भारतीय जीवन बीमा निगम ने अदाणी समूह की सात कंपनियों के शेयरों में 30,127 करोड़ रूपये निवेश किए थे। भारतीय जीवन बीमा निगम का अदाणी समूह में 23 जनवरी को निवेश का मूल्य 81,268 करोड़ रूपये था। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की ओर से जारी रिपोर्ट के बाद शेयर मार्केट में अदाणी के शेयर धड़ाधड़ गिरने लगे। गुरूवार को एलआईसी की निवेश राशि भी 81,268 करोड़ रूपये से घटकर 33,149 करोड़ रूपये रह गया है। महीने भर में एलआईसी के निवेश पूंजी में 50 हजार करोड़ रूपये की कमी आई है। हालांकि, एलआईसी निवेश के मुकाबले अभी भी 3 हजार करोड़ रूपये से अधिक फायदे में है लेकिन जिस तरह से अदाणी शेयर हर दिन गिरने का नया रेकार्ड कायम कर रहे हैं माना जा रहा है जल्द ही एलआईसी के खरीदे शेयरों के दाम अपने मूल निवेश की रकम से भी नीचे गिर सकते हैं। गुरूवार को ही अदाणी समूह के 8 स्वामित्व वाली कंपनियों के शेयर में गिरावट के बाद समूह को 20 हजार करोड़ रूपये की चपत लगी। अब अदाणी की संपति भी एक ही दिन में 7.58 लाख करोड़ से घटरकर 7.38 लाख करोड़ रूपये रह गई है। पिछले तीस दिनों में ही समूह की संपति में 11.82 लाख करोड़ रूपये की गिरावट आई है। 23 जनवरी तक दुनिया के दूसरे सबसे रईस व्यक्ति गौतम अदाणी अब अमीरी के मामले में 29वें नंबर पर है.

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required