बे-इंतिहा खूबसूरत अदाकारा मधुबाला की मौत इन वजहों से हुई थी इतनी कम उम्र में ..
PEN POINT, DEHRADUN : मधुबाला हिन्दी फिल्मों की सबसे सुन्दर अभिनेत्रियों में सुमार थीं। उनको गुजरे हुए 54 बरस हो गए हैं, लेकिन आज भी उनके किस्से मशहूर हैं। आज उनकी पुण्यतिथि है। 14 फरवरी, 1933 को मधुबाला का जन्म हुआ था। उनका बचपन का नाम मुमताज जहां देहलवी था। फिल्म बसंत से उनके फिल्मी अभिनय की शुरूआत हुई थी। पहली ही फिल्म से हर कोई उनकी खूबसूरती का दीवाना हो गया।
कहा जाता है कि उनकी सुंदरता को जो कोई देखता बस देखता ही रह जाता। लेकिन वो जितनी खूबसूरत हुस्न की मल्लिका थी उनका शरीर आंतरिक तौर पर उतना ही बीमारियों से भरा हुआ था। उनके दिल में छेद था और उनके फेफड़ों में परेशानी भी थी। इसके अलावा, उन्हें एक और गंभीर बीमारी थी जिसमें उनके शरीर से बहुत मात्रा में खून बहता था और उनके नाक और मुंह से बाहर निकलता था। वह नौ साल तक बिस्तर पर पड़ी रहीं और फिर सिर्फ 36 साल की उम्र में 23 फरवरी 1969 को हिंदी फिल्मों की सबसे इस हसीन अदाकाराओं में से एक मधुबाजा ने अंतिम सांस ली थी।
मधुबाला के बारे में फिल्मी गलियारों और उनके पंशसकों के बीच अकसर ऐसे किससे सुनने को मिलते थे कि इसे ऊपर वाले ने फुरसत में बनाया है। मधुबाला ने हर तरह की फिल्मों में अपनी खूबसूरती और अदाकारी का जलवा बिखेरा। फिर चाहे वह मुगलिया सजधज वाली ‘मुगले आजम’ हो या फिर किशोर कुमार और बंधुओं के हास्य से भरी ‘चलती का नाम गाड़ी’, मधुबाला के दिलकश और शोख अंदाज ने इन्हें यादगार बना दिया। 14 फरवरी 1933 को जन्मी मधुबाला को उनकी खूबसूरती के चलते ‘वीनस ऑफ हिंदी सिनेमा’ कहा गया। फिल्मी दुनिया में मधुबाला का सफर बहुत छोटा रहा।
ये बातें जो मुधबाला के बारे में पढ़ने और सुनने को मिलती हैं
दिलीप कुमार मधुबाला का पहला प्यार नहीं थे, बल्कि उन्हें इश्क हो गया था प्रेमनाथ से और उन्होंने मेकअप रूम में जाकर उन्हें प्रपोज किया था। धर्म की वजह से उनकी शादी नहीं हो पाई, लेकिन फिर बॉलीवुड के एक्टर प्रेमनाथ को देखकर मधुबाला उनपर पहली ही नजर में दिल हार बैठी थीं। दोनों साल 1951 में रिलीज हुई फिल्म श्बादलश् में साथ नजर आए थे और यहीं उनकी पहली मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों फिल्म श्आरामश् और श्साकीश् में भी साथ नजर आए थे। कहते हैं मधुबाला ने उनके मेकअप रूम में जाकर बिना एक शब्द कहे उन्हें लव-लेटर दिया था और उन्हें गुलाब भी दिया था।
मधुबाला के धर्म की वजह से दोनों नहीं कर पाए शादी
दोनों एक-दूसरे से बेइंतहां प्यार करने लगे लेकिन बात शादी तक पहुंचती इससे पहले मधुबाला का धर्म उनके बीच आ गया। दरअसल मधुबाला मुस्लिम थीं और उनका असली नाम मुमताज बेगम था। हालांकि, मधुबाला ने प्रेमनाथ को धर्म बदलकर शादी करने का प्रस्ताव भी दिया था, लेकिन एक्टर इस बात के लिए तैयार नहीं थे। इस तरह मधुबाला और प्रेमनाथ के बीच प्यार का ये रिश्ता सिर्फ 6 महीने के लिए चल पाया।