चार महीने तक बेटे ने नहीं ली सुध, घर में सड़ी गली हालत में मिली मां की लाश
– बेटे ने चार महीने से एक बार फोन तक नहीं किया, बीस दिन तक अकेले रह रही मां का शव पड़ा रहा कमरे में
PEN POINT, DEHRADUN : ग्रेटर नोएडा में बेटे ने चार महीने तक मां की सुध नहीं ली, रविवार को जब अपनी पत्नी के साथ मां से मिलने पहुंचा तो देखा कि मां का शव कमरे में सड़ी गली अवस्था में पड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि अकेली रह रही मां की बीस दिन पहले मौत हो गई थी। मृतक महिला सेवानिवृत डॉक्टर थी और तीस साल पहले अपने पति से तलाक ले चुकी थी वहीं बेटा भी अपनी पत्नी के साथ अलग रहता था।
पुलिस ने लगभग 20 दिन पहले मौत की आशंका जताई है। वहीं, फोरेंसिक टीम ने भी मौका मुआयना कर जांच की है। 70 वर्षीय अमिया कुमारी सिन्हा बिहार के स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर थीं। उन्होंने बीटा-1 सेक्टर में घर बनाया था। बेटा प्रणव रंजन सिन्हा गाजियाबाद के वैशाली में रहता है। प्रणव और उसकी पत्नी गाजियाबाद में ही नौकरी करते हैं। अमिया कुमारी सिन्हा का अपने पति से करीब तीस साल से अलग रहती थी। बेटा भी अपनी पत्नि के साथ अलग रहता थां चार महीने से बेटे ने मां की सुध नहीं ली। अब बेटे का कहना है कि बीते कई दिनों से वह मां को फोन कर रहा था तो मां ने फोन नहंी उठाया, आखिरकार रविवार को जब वह अपनी पत्नि और अपनी सास के साथ मां से मिलने पहुंचा तो मां का शव सड़ी गली हालत में कमरे मंे मिला। बेटे प्रणव ने पुलिस को बताया कि वह कई दिनों से मां के मोबाइल पर कॉल कर रहा था। कई बार कॉल की तो फोन नहीं उठा था। उसने बताया कि मां अकसर नाराज होकर फोन उठाना बंदकर देती थी। मगर कई दिन से फोन नहीं लगने पर वह पत्नी और सास को लेकर रविवार रात बीटा-1 स्थित मां के घर पहुंचे। दरवाजा खटखटाने पर नहीं खुला। दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर मां का शव पड़ा हुआ था।
प्रणव ने इसकी सूचना यूपी-112 पर कॉल कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने अमिया का मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि महिला का फोन कब से स्विच ऑफ था और उसकी आखिरी बार किससे बात हुई थी।