Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • नशे की आदत से चोरी की राह पकड़ रहे युवक, स्कूटी चोरी में दो गिरफ्तार

नशे की आदत से चोरी की राह पकड़ रहे युवक, स्कूटी चोरी में दो गिरफ्तार

PEN POINT, DEHRADUN: नशे की बढ़ती आदत से युवा पीढ़ी चोरी चकारी जैसे अपराधों की तरफ बढ़ने से नहीं चूक रहे हैं। अभी हल ही में कैंट थाना क्षेत्र में दो लोगों ने स्कूटी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। जिनमें स्कूटी नंबर UK07FC 7635, UK07 AW 3448 टपकेश्वर मेले से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी। इस सूचना को थाना पुलिस ने गंभीरता से लिया। इसके बाद तुरंत धारा 379 आईपीसी के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक तनिष्क भंडारी निवासी नया गांव कारगी ग्रांट देहरादून और अर्जुन कौशल निवासी कौलागढ़ थाना कैंट देहरादून की तहरीर इन दुपहिया वाहनों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी।

मामले के खुलासे के लिए इंस्पेक्टर थाना कैंट ने तत्काल पुलिस टीम का गठन कर चोरी के मामले का खुलासा करने को अपनी टीम को क्षेत्र में संभावित स्थानों पर रवाना किया। यह टीम पूरे कैंट थाना क्षेत्र के चप्पे चप्पे में में सघन चैकिंग करने में जुट गयी। इस दौरान पुलिस टीम ने नीम्बूवाला तिराहा पर गुरुवार सुबह करीब 10.35 बजे अमित निवासी शारदा कुटीर टपकेश्वर रोड कौलागढ और सत्यम निवासी आमवाला ,घंघोड़ा उम्र 24 वर्ष को चोरी की गई स्कूटी संख्या UK07FC 7635 के साथ पकड़ लिया।

इसके बाद सख्ती के अंदाज में दोनों आरोपियों से पूछताछ की गयी, तो इन्होने चोरी की गयी स्कूटी संख्या UK07AW 3448 को बंजारावाला के जंगल से बरामद कराया। दोनों आरोपियों को सबंधित धाराओं गिरफ्तार कर लिया गया है।

बरामदगी
वाहन संख्या UK07FC 7635 नीला रंग
वाहन संख्या UK07AW 3448 महरुन रंग

प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि पकडे गये दोनों आरोपियों ने कहा कि वे दोनों दोस्त हैं, दोनो ही नशा करते हैं और दोनों ने चोरी भी साथ मिलकर की। चोरी करने का कारन दोनों ने खुद को नशे का आदि बताया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई मुकेश डिमरी ,सिपाही दीपक कुमार, केदार नाथ और होमगार्ड सतीश कुमार शामिल रहे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required