Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • फैंटेसी क्रिकेट टीम में अब नहीं मिलेगी पूरी ‘एंट्री’ वापिस

फैंटेसी क्रिकेट टीम में अब नहीं मिलेगी पूरी ‘एंट्री’ वापिस

आज से लागू हो जाएगा तीस फीसदी टीडीएस देना अनिवार्य
PEN POINT, DEHRADUN : कल यानि 31 मार्च से आईपीएल शुरू हो गए हैं। बीसम बीस ऑवरों के इन मैच के शुरू होते ही फैंटेंसी क्रिकेट एप्स पर टीम बनाकर झटपट करोड़पति बनने का सीजन भी शुरू हो गया है। लेकिन अब इन एप्स पर टीम बनाकर कोई भी रकम जीतने पर 30 फीसदी टीडीएस देना होगा, जबकि अब तक सिर्फ 10 हजार से ज्यादा की रकम जीतने पर ही 30 फीसदी टीडीएस देने का प्रावधान था। यानि अगर आप सिर्फ अपनी एंट्री फीस भी वापिस पाने की तमन्ना रखते हैं तो उसमें भी 30 फीसदी टैक्स देना होगा।
आज से ड्रीम 11, माई 11, लोटस 365 जैसे दर्जनों फैंटेंसी क्रिकेट एप्स पर टीम बनाकर जीतना महंगा पड़ेगा। अब तक यूं होता था कि 10 हजार या उससे ज्यादा की रकम जीतने पर ही 30 फीसदी टैक्स काटा जाता था, यानि 10 हजार जीतने पर 7 हजार रूपए खाते में आते थे। आमतौर पर ऐसे एप्स पर मैच में 49 रूपए की एंट्री फीस ली जाती है और करीब आधे प्रतियोगियों के हिस्से सिर्फ उनकी एंट्री फीस ही आती है। लेकिन, अब जब आप बड़ी रकम न जीत सके और आपके हिस्से सिर्फ आपकी एंट्री फीस वापिस आएगी तो उसमें से भी सरकार 30 फीसदी टीडीएस काट लेगी। यानि आपने 49 रूपये लगाकर एक टीम बनाई, आप की कुल जीती गई धनराशि भी 49 रूपये हैं तो इसमें करीब 15 रूपए कटकर आपके खाते में 34 रूपये ही आएंगे। मतलब अब इन एप्स पर फैंटेंसी क्रिकेट टीम बनाकर मैच खेलना पहले से भी ज्यादा महंगा पड़ेगा।
हम ऐसे किसी भी एप्स का न तो समर्थन करते हैं न ही इन एप्स पर खेलने को किसी को प्रेरित करते हैं। यह लत लगने और आर्थिक जोखिम भरा साबित हो सकता है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required