मंत्री गणेश जोशी के क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी का विरोध, दोनों को वापस लौटना पड़ा
Pen Point, Dehradun : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपने चुनाव क्षेत्रों में जनसंपर्क में जुटे हैं। इसी बीच भाजपा को चेताने वाली एक खबर देहरादून के गढ़ी कैंट से आई है। जहां टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह और विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को उल्टे पांव लौटा दिया। शुक्रवार की सुबह मसूरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक के नाते गणेश जोशी अपनी लोकसभा प्रत्याशी के साथ गढ़ी कैंट पहुंचे थे। जहां लोगों ने दोनों का विरोध करते हुए वापस लौटने को मजबूर कर दिया। खास बात ये है कि सांसद और विधायक से नाराज लोगों ने टिहरी लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। चंद सेकेंड बाद ही मौकेे पर बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसमें साफ दिख रहा है कि रसूखदार मंत्री और विधायक गणेश जोशी को अपने ही इलाके में यह सब देखना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह भाजपा की लोकसभा सांसद प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री मसूरी विधायक के साथ जनसंपर्क के लिये गढ़ी कैंट क्षेत्र में पहुंची। जहां पहले से एकत्र लोगों ने लंबे समय से सड़क और अन्य सुविधाओं को लेकर दोनों का विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान गणेश जोशी ने कार से उतरकर लोगों से बातचीत की कोशिश की लेकिन लोग काफी गुस्से में थे। लोगों ने दोनों के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। इसके साथ वे बॉबी पंवार के समर्थन में नारे लगाने लगे। हालांकि सारा माजरा देखते हुए निवर्तमान सांसद अपनी गाड़ी बाहर नहीं निकलीं। मौके की नजाकत को भांपते हुए गणेश जोशी काफिले समेत वहां से चले गए।
चुनाव के माहौल में भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी समेत पार्टी के लिये यह असहज करने वाली स्थिति है। वहीं कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी पर भी सवाल उठता है कि उनकी अपनी जमीन इतनी कमजोर कैसी हो गई। जबकि विधानसभा चुनाव में इस इलाके से लंबे समय से भरपूर समर्थन मिलता रहा है। हालांकि चुनाव में अभी वक्त है और भाजपा को ऐसे हालात से समय रहते निपटना होगा।