Paper Leak : गांधी पार्क पुलिस छावनी में तब्दील, जौनसार से उमड़ेगा हुजूम
पेन प्वाइंट, देहरादून। बीते तीन दिनों से बेरोजगार युवाओं का आंदोलन की आग आज शनिवार को थोड़ी ठंडी जरूर पड़ी है लेकिन दो दिनों तक प्रदर्शनकारियों के तांडव से सबक लेते हुए पुलिस ने शनिवार को गांधी पार्क को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी गांधी पार्क में तैनात रहे वहीं पूरे देहरादून में धारा 144 लागू कर दी गई है।
दूसरी ओर पुलिस द्वारा प्रदर्शन करने पर बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को हिरासत में लेने के बाद आज जौनसार से ग्रामीणों ने राजधानी में प्रदर्शन का एलान किया है।
भर्ती परीक्षाओं में सुधार समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं का मिजाज मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद भी ठंडा होता नहीं दिख रहा है। गुरूवार को देहरादून में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज से गुस्साए बेरोजगार शुक्रवार को भी प्रदर्शन व हंगामा करते रहे। वहीं, प्रदेश भर में शुक्रवार को विभिन्न जिला मुख्यालयों में भारी विरोध प्रदर्शन किया गया।
गुरूवार को प्रदर्शनकारी युवाओं पर लाठीचार्ज से गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को भी अपना प्रदर्शन जारी रखा। वहीं, शनिवार को राजधानी समेत अन्य इलाकों में प्रदर्शन की आग थोड़ी धीमी दिखी। बताया जा रहा है कि रविवार को होने वाली पटवारी परीक्षा के चलते ज्यादातर बेरोजगार युवाओं को अपने अपने परीक्षा केंद्रों के लिए रवाना होना पड़ा। लेकिन, दो दिनों तक प्रदर्शनकारियों से जूझती रही पुलिस ने शनिवार को कोई जोखिम न लेने का फैसला किया। लिहाजा, गांधी पार्क समेत प्रदर्शन के संभावित इलाकों में पुलिस मुस्तैद दिखी। गांधी पार्क देहरादून को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। बड़ी संख्या में शनिवार को सुबह से ही पुलिस गांधी पार्क और आसपास के इलाकों में तैनात रही।
वहीं, पुलिस की हिरासत में बेरोजगार महासंघ का नेतृत्व कर रहे बॉबी पंवार के समर्थन में उनके क्षेत्र जौनसार के ग्रामीणों ने भी शनिवार को देहरादून पहुंचकर प्रदर्शन का फैसला लिया है।