दावा : पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद
PENPOINT, DEHRADOON/PAURI : प्रदेश में आज हो रही पटवारी लेखपाल भर्ती के लिए प्रशासन का दवा है कि सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद की गयी हैं। पटवारी लेखपाल भर्ती के के लिए पौड़ी जिले में कुल 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। डीएम ने सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को नकल विहीन परीक्षा करवाने के निर्देश दिए हैं।
डीएम आशीष चौहान ने बताया कि जनपद में कुल 13416 अभ्यार्थी पौड़ी, श्रीनगर व कोटद्वार के 40 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे बताया की पौड़ी में आठ कोटद्वार में 20 तथा श्रीनगर में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं सभी परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व तीन जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, पौड़ी जिले से 13,416 अभियार्थियों ने पटवारी लेखपाल भर्ती के लिए अपना पंजीकरण करवाया था, वहीं नकलविहीन परीक्षा करवाने के लिए भर्ती परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से लेखपाल पटवारी भर्ती परीक्षा तमाम सेंटर्स पर कराई जा रही है। देहरादून के भी 72 सेंटर्स पर लेखपाल और पटवारी की परीक्षा जारी है। परीक्षाओं को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई हैं। देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने बताया शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाओं को संपन्न कराने की पूरी तैयारी है।
डोईवाला में पटवारी/लेखपाल के लिए डोईवाला क्षेत्र में बनाए गए 4परीक्षा केंद्र, सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है परीक्षा। सघन चेकिंग और नकल विहीन परीक्षा के लिए प्रशासन मुस्तैद।