आसान था भर्ती परीक्षा पेपर, भय : कहीं ये परीक्षा भी ना हो जाए रद्द !
PENPOINT, DEHRADOON: सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षाओं में लगातार चल रही धांधली की शिकायतें सामने आ रही हैं। जिसके चलते परीक्षा होने के कुछ दिनों बाद ही परीक्षाओं को निरस्त किया जा रहा है। उससे अब बेरोजगारों के मन में निराशा और उदासीनता बढ़ती जा रही है। प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के बाद भी शंका है कि कही ये परीक्षा भी रद्द ना हो जाए।
आज की पटवारी चयन परीक्षा के लिए प्रदेशभर में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और 11 बजे शुरू हुई परीक्षा से पहले सघन चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को परवेश दिया गया। 1 बजे परीक्षा देने के बाद जब मीडिया ने आज की परीक्षा और माहोल के साथ ही परीक्षा में आए प्रश्न के बारे में अभ्यर्थियों से जानकारी ली, तो परीक्षा को लेकर अभी भी अपनी शंका जाहिर कर कहा कि परीक्षा में पेपर, तो बेहद आसान था, बस डर है कि ये परीक्षा भी कहीं रद्द ना हो जाए। कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि प्रशासन ने नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम किए जाने के दावे किये हैं। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई थी, तो वहीँ परीक्षार्थियों की सख्त चेकिंग के बाद परीक्षा केंद्रों के अंदर प्रवेश दिया गया।