PER CAPITA INCOME : राज्य की चमकदार तस्वीर में छिपा है पहाड़ का स्याह पक्ष
– प्रदेश में प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष आय के आंकड़े हुए जारी, राज्य की दिखी उजली तस्वीर पर पहाड़ों के हाल बेहाल
PEN POINT, DEHRADUN : उत्तराखंड राज्य, गठन के 22 सालों में राज्य ने तरक्की की है इसकी तस्दीक होती है राज्य की प्रति व्यक्ति आय से जो कि देश के प्रति व्यक्ति आय के औसत से ज्यादा है। लेकिन, इस उजली तस्वीर का धूंधला पहलू यह है कि इस पहाड़ी राज्य के पहाड़ी जिलों में प्रति व्यक्ति आय का औसत देश के प्रति व्यक्ति आय के औसत से कम है। यानि राज्य में प्रति व्यक्ति आय में देहरादून, हरिद्वार, यूएसनगर में इतनी बढ़ोत्तरी हुई जो राज्य का रेकार्ड ओवरऑल राष्ट्रीय स्तर से उपर पहुंच गया लेकिन पहाड़ों की हालत देश के औसत से भी बुरी है।
प्रदेश में जिलेवार प्रति व्यक्ति आय के आंकड़े हाल ही में जारी हुए है। अर्थ एवं संख्या विभाग ने यह आंकड़े जारी कर बताया कि प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। एक और जहां राष्ट्रीय स्तर पर प्रति व्यक्ति की आय का औसत 1,70,620 रूपये हैं तो राज्य में प्रति व्यक्ति औसत आय 2,05,840 रूपये है। यानि राज्य में प्रति व्यक्ति आय का औसत राष्ट्रीय स्तर से 20 फीसदी ज्यादा है। यह तो हुआ तस्वीर का उजला पहलू जिसे लेकर राज्य सरकार अपनी पीठ थपथपा सकती है। लेकिन, इसी रिपोर्ट में इस तस्वीर का एक दूसरा पहलू सामने आया है जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि राज्य निर्माण के बाद विकास, आजीविका के साधन, रोजगार के मौके राज्य के मैदानी जिलों में ही केंद्रित होकर रह गए हैं। इस पर्वतीय राज्य के पहाड़ी जिलों की प्रति व्यक्ति आय का औसत राष्ट्रीय औसत से काफी कम है। रूद्रप्रयाग जिले में प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय स्तर से आधी है। यही हाल बागेश्वर, टिहरी, उत्तरकाशी का भी है। उत्तरकाशी जनपद में जहां प्रति व्यक्ति आय 1,07,281 रूपये आंकी गई हैं वहीं चमोली में 1,27,303 रूपये, रूद्रप्रयाग में 93,160 रूपये, टिहरी में 1,03,345 रूपये, पौड़ी में 1,08,640 रूपये, बागेश्वर में 98,755 रूपये, अल्मोड़ा जिले में 1,00,844 रूपये, चंपावत जिले में 1,16,136 रूपये, पिथौरागढ़ में 1,18,678 रूपये आंकी गई है। यानि सभी पर्वतीय जनपदों में से किसी भी पर्वतीय जनपद में प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत के आस पास भी नहीं हैं। जबकि, मैदानी जिलों में प्रति व्यक्ति आय का आंकड़ा राष्ट्रीय औसत से कई गुना अधिक है। जिस कारण पूरे राज्य में प्रति व्यक्ति आय की उजली तस्वीर दिख रही है। देहरादून में ही 2,35,707 रूपये तो यूएस नगर में 2,69,070 रूपये, नैनीताल जिले में 1,90,627 रूपये प्रति व्यक्ति आंकी गई है। सर्वाधिक हरिद्वार जनपद में 3,63,688 रूपये यानि राष्ट्रीय औसत के दोगुने से भी ज्यादा आंकी गई है।
यह आंकड़े तस्दीक करते हैं कि राज्य निर्माण के बाद रोजगार सृजन के अवसर, विकास योजनाओं, आधारभूत संरचनाओं का निर्माण, आजीविका संवृद्धन के अवसरों राज्य सरकारों ने प्रदेश के तीन मैदानी जिलों में ही केंद्रित कर दिया है।